Dainik Athah

अनुशासन व कठिन परिश्रम भी उज्जवल भविष्य की कुंजी है: शुभांगी शुक्ला

अथाह संवाददाता,
मोदीनगर।
हापुड़ रोड स्थित डॉ केएन मोदी ग्लोबल स्कूल मे पद रोहन समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान कनिष्ठ व वरिष्ठ वर्ग के छात्र-छात्राओं को विभिन्न पदों की जिम्मेदारी सौंपी गई और उनका अभिषेक किया गया।

मुख्य अतिथि के रूप एसडीएम मोदीनगर शुभांगी शुक्ला को आमंत्रित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि शिवांगी शुक्ला, विद्यालय के प्रधानाचार्य नरेश कुमार तथा उप प्रधानाचार्य साधना चौधरी व संयुक्त उप प्रधानाचार्य रितु अग्रवाल ने संयुक्त रूप से सरस्वती माता के समक्ष दीप प्रज्वलित करके किया।

इस अवसर पर बच्चों द्वारा प्रस्तुत गणेश वंदना तथा विद्यार्थियों द्वारा मार्च पास मुख्य आकर्षण का केंद्र रहा। वही नन्हे-मुन्ने बच्चों द्वारा प्रस्तुत नृत्य “संदेशे आते हैं” तथा ‘‘होठों पर गंगा हो हाथों में तिरंगा हो” की धुन ने लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया।

हेड ब्वॉय राघव बंसल तथा हेड गर्ल महिमा शर्मा तथा डिप्टीह हेड बॉय राहुल व डिप्टी हेड गर्ल अपूर्वा को एसडीएम शुभांगी शुक्ला ने बैच तथा पटका पहनाकर सम्मानित किया। एस०डी०एम० ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि, “हमारी प्रतिस्पर्धा स्वयं से होनी चाहिए ना कि दूसरों से”। उन्होंने विद्यार्थियों को जीवन में अनुशासन तथा कठिन परिश्रम का महत्व बताते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

प्रधानाचार्य नरेश कुमार ने चयनित सभी छात्र छात्राओं को अनुशासन व विद्यालय के कार्यों में सहयोग करने की शपथ दिलाई तथा उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। मंच का संचालन चंचल मित्तल के नेतृत्व में अक्षत, प्रीत, निलाक्षी तथा राधिका ने किया। कार्यक्रम का समापन विद्यालय की उप प्रधानाचार्य साधना चौधरी ने वोट ऑफ थैंक्स के द्वारा किया। समस्त कार्यक्रम का संचालन आशिमा त्यागी तथा सुभाष तेवतिया के कुशल नेतृत्व में किया गया।

इस अवसर पर के० एन. एम. ई. सी. के डायरेक्टर श्री मनोज अग्रवाल, के.एन.एम.आई.ई.टी. के डायरेक्टर डॉक्टर दीपांकर, फार्मेसी के डायरेक्टर विजय शर्मा तथा एच०आर० मैनेजर हेमा, जोशी प्रीटी पेंग्विन की हेड मिस्ट्रेस विभा त्यागी, नेहा चौधरी, ज्योति ,भारती दारूका, रीता तोमर, दीप्ति पांडे, दीपाली, अनिरुद्ध, रजनी मित्तल, ज्योति यादव, पायल सचदेवा मीडिया प्रभारी तरुण कुमार आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *