… बचके रहने रे बाबा
सोशल मीडिया पर इन दिनों किसी न किसी विभाग के कर्मचारी अथवा अधिकारी की फोटो एवं वीडियो वायरल हो रही है। दो दिन पहले ही विकास भवन के अधिकारी की सुबह साढ़े ग्यारह बजे अपने कार्यालय में सोते हुए वीडियो वायरल हुई। इसको लेकर जिला प्रशासन अब सतर्क हो गये है। बुधवार को आयोजित बैठक में जिले के मुखिया ने उपस्थित लोगों को आॅडियो एवं वीडियो वायरल होने को लेकर सतर्क किया। उन्होंने नसीहत दी कि ऐसा कोई काम नहीं होना चाहिये जिससे आॅडियो अथवा वीडियो वायरल हो। जिले के मुखिया ने सीधे सीधे विभागों को संदेश दे दिया कि सुधर जाओ, कुछ वायरल हुआ तो …।
पंचायत में भी गये, लेकिन …
दो दिन पहले भाजपा के कट्टर वोट बैंक वाले त्यागी समाज की नोएडा में पंचायत हुई। भाजपा में त्यागी समाज के पदाधिकारियों की लंबी फेहरिस्त है। हालांकि जिस दिन पंचायत थी उसी दिन गाजियाबाद में पश्चिम व ब्रज क्षेत्र की बड़ी बैठक भी थी जिसमें प्रदेश के प्रमुख पदाधिकारियों के साथ ही सत्ता वाले भी शामिल थे। अब स्थिति यह थी कि पंचायत में न जाओ समाज के बुरे और जाओ तो पार्टी वालों के। इससे बचने के लिए अनेक पदाधिकारियों ने बीच का रास्ता निकाला। पंचायत में शुरूआत में चेहरा दिखाया और खिसक लिए। बाद में कार्यक्रम स्थल पर भी चेहरा दिखा दिया। हालांकि कइयों के कपड़े उनकी चुगली कर रहे थे। जो कपड़ों में सलवट नहीं पड़ने देते वे भी जिंस- शर्ट में नजर आ रहे थे। इसको लेकर जब चुटकी ली गई तो बेचारे खिसियाकर रह गये।