Dainik Athah

देश की दो हजार लड़कियों को नि:शुल्क कोचिंग देगा Aakash BYJU’S

अथाह संवाददाता
गाजियाबाद।
आकाश बायजूस के आरडीसी सेंटर द्वारा लोहियानगर स्थित हिंदी भवन में आजादी का अमृत महोत्सव मनाया गया। महोत्सव में देश भर में आर्थिक रूप से कमजोर दो हजार लड़कियों को इंजीनियरिंग व मेडिकल की निशुल्क कोचिंग देने के लिए एजुकेशन फॉर आल स्कीम की घोषणा भी की गई। संस्थान की आरडीसी ब्रांच की प्रबंधक रितु शर्मा ने बताया कि एजुकेशन फॉर आल स्कीम की देश के 45 स्थानों पर एक साथ लॉचिंग हुई। मुख्य लॉचिंग दिल्ली में संस्थान के चेयरमैन जे सी चौधरी, डायरेक्टर आकाश चौधरी व सीईओ अभिषेक माहेश्वरी ने की।

उन्होंने बताया कि निशुल्क कोचिंग के लिए नेशनल टैलेंट हट एग्जाम देना होगा, जिसका आयोजन पांच से 13 नवंबर तक ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों प्रकार से होगा। एग्जाम एक घंटे का होगा। सर्वश्रेष्ठ 100 छात्र-छात्राओं को 100 प्रतिशत स्कॉलरशिप के साथ नकद पुरस्कार भी दिया जाएगा। साथ ही पांच छात्र-छात्राओं को अपने एक अभिभावक के साथ नासा जाने का अवसर भी मिलेगा। आजादी का अमृत महोत्सव का उदघाटन आरडीसी सेंटर के डायरेक्टर डॉ प्रकाश केसवानी ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *