नगर निकाय कर्मचारी संबंधित 15 सूत्रीय मांग पत्र विधायकों को सौंपा
अथाह संवाददाता ,गाजियाबाद।
स्वायत्त शासन कर्मचारी संगठन उत्तर प्रदेश की कार्यकारिणी बैठक का आयोजन घंटाघर रामलीला मैदान के जानकी भवन में किया गया जिसमें संगठन द्वारा विधायकों को 15 सूत्री मांग पत्र देकर सरकार से नगर निकाय कर्मचारियों की मांग पूर्ण करने की मांग की।
स्वायत्त शासन कर्मचारी संगठन द्वारा आयोजित प्रांतीय कार्यकारिणी बैठक में मुख्य अतिथि के तौर पर मुरादनगर विधायक अजीत पाल त्यागी एवं शहर विधायक अतुल गर्ग मौजूद रहे इस दौरान संगठन के प्रांतीय अध्यक्ष ललित त्यागी एवं प्रांतीय महामंत्री अशोक गोयल मुरादनगर विधायक अजीत पाल त्यागी को संगठन द्वारा 15 सूत्री मांग पत्र प्रदेश सरकार के लिए दिया। इस अवसर पर मुरादनगर विधायक अजीत पाल त्यागी ने आश्वासन देते हुए कहा कि उनकी मांग को शासन तक पहुंचाएंगे और कर्मचारियों की जो मांगे उचित और उनके हित में होगी उसको पूरा करने के लिए मुख्यमंत्री से आग्रह करेंगे। बैठक को संबोधित करते हुए शहर विधायक अतुल गर्ग ने भी नगर निकाय कर्मचारियों के हित में शासन से बात करने का आश्वासन दिया।
इससे पहले बैठक को सम्बोधित करते हुये संरक्षक सुभाष शर्मा से प्रान्तीय अध्यक्ष ललित त्यागी तथा प्रान्तीय महामंत्री अशोक गोयल ने कहा कि उ प्र सरकार – शासन द्वारा निकाय के कर्मचारियों के प्रति उदासीनता बरतने के कारण संगठन आन्दोलन करने के लिये बाध्य होगें , वक्ता राजकुमार रावत ने कहा कि 23.07.2012 को पूर्व मंत्री नगर विकास उप्र सरकार द्वारा जारी शासनादेश द्वारा सेवा समाप्ति के निर्णय को तत्काल शासन निकाले हुये कर्मचारियों की सेवा बहाल की जाएं । कार्यक्रम के दौरान उपमहामंत्री , कृष्ण कुमार , प्रयागराज से ठेका प्रथा समाप्त कराने का जोरदार अपील की ।
संरक्षक रामचरण अहिरवार द्वारा मॉग की गयी कि निकायों में लिपिकीय संवर्ग राजस्व संवर्ग में व्याप्त विसंगतियों को दूर किया जाये तथा राज्य कर्मचारियों की भाँति निकाय कर्मचारियों को भी कैशलैस की सुविधा प्रदान की जाये । राजस्व निरीक्षक पदनाम रूके हुये , 50 प्रतिशत को पदोन्नत किया जाये । प्रान्तीय मंत्री चोबसिंह द्वारा मॉग की गयी है कि राज्य वित्त आयोग से हो रही कटौती को समाप्त किया जाये तथा वर्ष 2005 से बंद पुरानी पेंशन बहाल की जाये । श्रवण त्रिपाठी , उपमहामंत्री ने ठेका कर्मचारियों को 18000 / – रू ० प्रतिमाह भुगतान , जीपीएफ, ईएसआई जिन निकायों द्वारा नहीं किया जा रहा है , कटौती कर्मचारियों के खाता में जमा किया जाये ।
भारतीय सभा में उपस्थित निकाय प्रतिनिधि सरवन भारतीय बरेली , राजकुमार सहारनपुर , हरीकृष्ण शर्मा मथुरा , अवधेश तिवारी इटावा , खुर्शीद बेग शामली , छोटे लाल इलाहाबाद , संजय पाठक जौनपुर , गजराज रावत गाजीपुर , श्यामकिशोर सचिव कार्यालय , अमरनाथ कोषाध्यक्ष , प्रवीन कुमार , दिनेश चन्द यादव , शिकोवाबाद , भूल्लू सिंह , फिरोजाबाद , अवधेश तिवारी , इटावा , आनन्द केसरिया , मिर्जापुर , रमेश चन्द यादव , अमर कुमार , गणपुवत्ता शामली , मानसिंह कुशवाह , नवल सिंह यादव , भरथना , शिव पूजन निषाद , प्रमोद कुमार राय , गाजीपुर , अजय कुमार बाल्मिकी हापुड़ , सुशील कुमार श्रीवास्तव , इन्द्रपाल सिंह मुरादनगर , विजय पाल सिंह गाजियाबाद , अरविन्द त्यागी , विनोद त्यागी , मयूर गिरधर , अवधेश पाठक , मथुरा , अशोक कुमार कल्पी , लल्लू पाल , मोहनकुमार , उमेश शर्मा , चोबसिंह , मनोज प्रान्तीय उपमहामंत्री , विशाल , कुलदीप , पूरन चन्द शर्मा , सन्दीप , राजभूषण त्यागी , संजीव आदि गाजियाबाद नगर निगम आदि कर्मचारी नेताओं ने सभा को सम्बोधित किया ।