उज्ज्वल भारत उज्ज्वल भविष्य कार्यक्रम का आयोजन
अथाह संवाददाता,
गाजियाबाद। शासन के निर्देशों के तहत एवं जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह के नेतृत्व में विधायक अतुल गर्ग की अध्यक्षता में आजादी के अमृत महोत्सव के तहत बिजली महोत्सव एवं ऊर्जा दिवस पर उज्जवल भारत, उज्जवल भविष्य कार्यक्रम लोहिया नगर स्थित हिंदी भवन में आयोजित किया गया।
विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से ऊर्जा क्षेत्र में आजादी से अब तक ऊर्जा एवं नवीकरणीय ऊर्जा के क्षेत्र में विकास एवं भविष्य में प्राप्त होने वाली विकास की संभावनाओं का प्रदर्शन किया गया। बिजली महोत्सव एवं ऊर्जा दिवस कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य विकास अधिकारी विक्रमादित्य सिंह मलिक द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।
इस अवसर पर विधायक अतुल गर्ग ने कहा कि प्रदेश की डबल इंजन सरकार लगातार देश को विकास के पथ पर बढ़ा रही है। विगत सरकारों में बिजली आना बड़ी बात होती थी, वर्तमान सरकार आने के बाद से बिजली जाना बहुत बड़ी बात है। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार ने वो करके दिखाया है, जो विगत सरकारों ने कभी सोचा भी नही होगा। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी विक्रमादित्य सिंह मलिक ने बिजली के लाभों पर प्रकाश डाला और कहा कि पिछले कुछ वर्षों में बिजली के क्षेत्र में अभूतपूर्व वृद्धि देखी गई है।
उन्होंने कहा कि अब हर गांव में बिजली है, आसान किस्तों में घर बैठे हमें बिल जमा करने की सुविधा सरकार द्वारा उपलब्ध कराई जा रही है। उन्होंने बताया कि आयोजित होने वाले कार्यक्रम में विभाग से संबंधित योजनाओं जैसे सौभाग्य योजना, दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना, वन नेशन वन ग्रिड, उपभोक्ता अधिकार, सोलर रूफ टॉप, आदि योजनाएं संचालित की जा रही है साथ ही कुसुम योजना में सोलर नलकूप किसानों को सब्सिडी पर उपलब्ध कराया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि जनपद में सौभाग्य योजना के अन्तर्गत 20429 घरेलू विद्युत संयोजन दिये गये हैं। एडीबी योजना के अन्तर्गत 02 शहरी कृषि पोषक का पृथकीकरण किया गया। एक मुक्त समाधान योजना के अंतर्गत 76200 लाभार्थियों को लगभग 2.5 करोड़ रुपए के सर चार्ज में छूट दी गई है। इस अवसर पर ऊर्जा एवं नवीकरणीय ऊर्जा के क्षेत्र में की गई उपलब्धियों पर प्रदर्शन एवं संक्षिप्त ऑडियो वीडियो चलचित्र तथा भारत सरकार के सार्वजनिक उपक्रम द्वारा बनाए गए चलचित्र का भी प्रदर्शन किया गया।
कार्यक्रम में डीपीएस जी इंटरनेशनल स्कूल एवं दिल्ली से आए हुए पैंथर ग्रुप के बच्चों द्वारा ऊर्जा एवं नवीकरणीय ऊर्जा के क्षेत्र में विकास एवं भविष्य में प्राप्त होने वाली विकास की संभावनाओं पर नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति भी की गई।
इस अवसर पर महापौर आशा शर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष ममता त्यागी, विधायक नंद किशोर गुर्जर, ब्लॉक प्रमुख भोजपुर सुचेता सिंह, केंद्रीय सार्वजनिक उपक्रम टीएचडीसी इंडिया के महाप्रबंधक सोलर संजय सिंघल, मुख्य अभियंता पावर कॉरपोरेशन मुकेश कुमार, अधीक्षण अभियंता सिद्धार्थ मिश्रा, अधीक्षण अभियंता विनोद आर्य, अधीक्षण अभियंता एन के प्रसाद, अधिशासी अभियंता ए के वर्मा, अधिशासी अभियंता एस0पी सिंह, सहायक अभियंता आलोक कुमार, सहायक अभियंता महेश सहित बिजली विभाग के अन्य अधिकारीगण एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे। इस अवसर पर मंच का संचालन पूनम शर्मा द्वारा किया गया।