Dainik Athah

जीडीए के बुलडोजर ने चिरोड़ी रोड पर ध्वस्त किये अवैध निर्माण

विरोध कर रहे लोगों को पुलिस बल ने लाठी फटकार कर खदेड़ा

अथाह संवाददाता
गाजियाबाद।
गाजियाबाद विकास प्राधिकरण का बुलडोजर मंगलवार को प्रवर्तन जोन-8 मैं चला और चिरोड़ी रोड पर हो रही अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त कर दिया। प्राधिकरण की कार्रवाई के दौरान स्थानीय लोगों ने जीडीए का विरोध किया लेकिन पुलिस बल ने लाठी फटकार कर उन्हें खदेड़ दिया।

जोन-8 प्रभारी प्रवर्तन मानवेन्द्र कुमार सिंह के नेतृत्व में आज रतन सिंह, अंकुर यादव, ज्ञानेन्द्र आदि द्वारा मैन चिरौडी रोड़ पर स्प्रिंग वैली पब्लिक स्कूल के पास लगभग 25 बीघा क्षेत्रफल में राधा स्वामी सत्संग के सामने अवैध कॉलनी काटी जा रही थी। जिसमें 8 बीघा जमीन पर लगभग 3-4 ऑफिस, 100-150 भूखण्डों की बाउण्ड्रीवाल एवं राजेन्द्र सिंह द्वारा खसरा संख्या-585, फतियाबाद निवौरा रोड, लोनी गाजियाबाद पर लगभग 5.00 बीघा क्षेत्रफल में लगभग 25 भूखण्डों की बाउण्ड्रीवाल का ध्वस्तीकरण किया गया। साथ ही नावेद भाटी, महेश शर्मा, चन्द्रपाल, वेदपाल व ब्रहमपाली द्वारा खसरा संख्या-843 पर लगभग 8.00 बीघे खेत में खालिद, लोकेश गर्ग आदि द्वारा निठौरा रोड़ पर लगभग 8.00 बीघा क्षेत्रफल में अनिल शर्मा एवं  आजाद सिंह द्वारा लगभग 25 बीघा में जिले सिंह एवं आमीर द्वारा लगभग 3.50 बीघा क्षेत्रफल में काटी जा रही अवैध कालोनी में निर्मित 50-60 बाउण्ड्रीवाल 30-40 इलेक्ट्रीक पॉल, निर्माणधीन सड़क का ध्वस्त किया गया।

ध्वस्तीकरण कार्यवाही के दौरान विकासकर्ताओं व निर्माणकर्ता द्वारा ध्वस्तीकरण का काफी विरोध किया गया एवं शान्ती व्यवस्था भंग करने की भी कोशिश की गयी। परन्तु प्राधिकरण पुलिस बल एवं थाना लोनी / साहिबाबाद के पुलिस बल के द्वारा सजगत पूर्वक डण्डा फटकार उन्हें खदेड़ दिया गया।
उक्त ध्वस्तीकरण कार्यवाही के समय सहायक अभियन्ता श्री राकेश कुमार सिंह, अवर अभियन्ता श्री रमाकान्त तिवारी, श्री रामेश्वर श्री सुबोध कुमार वार्ष्णेय श्री सी०पी० शर्मा, श्री प्रदीप कुमार गुप्ता प्राधिकरण प्रवर्तन दस्ता प्राधिकरण पुलिस दस्ता एवं क्षेत्रीय पुलिस बल उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *