अथाह संवाददाता
गाजियाबाद। जनपद न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण गाजियाबाद जितेन्द्र कुमार सिन्हा द्वारा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में मंगलवार को जिला कारागार का त्रैमासिक निरीक्षण किया गया। इस अवसर पर जेलर विजेन्द्र सिहं द्वारा बताया गया कि वर्तमान में कुल 3943 बन्दी निरूद्ध है जिसमें 3715 पुरुष तथा महिलाएं 131 व 97 किशोर हैं।
जनपद न्यायाधीश द्वारा जिला कारागार में तैनात लीगल एड के पुरूष सदस्यों व माहिला सदस्यों से वार्तालाप की गई व उनसे विधिक जानकारी के सम्बन्ध में पूछा गया तथा बंदियों को विधिक सहायता प्रदान करने के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए गए। अध्यक्ष द्वारा पाकशाला का निरीक्षण किया गया तथा बंदियों के भोजन की गुणवत्ता के संबंध में संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए गए।
जेलर को निर्देशित किया गया कि वे जिला कारागार स्थित जेल लीगल क्लिनिक पर विशेष रूप से ध्यान दें ताकि जेल में निरुद्ध बंदियों को समय से व समुचित विधिक सहायता प्राप्त हो सके। इस अवसर पर डीएम राकेश कुमार सिंह, एसएसपी पवन कुमार, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट संदीप चौधरी, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण गाजियाबाद नेहा रूंगटा आदि उपस्थित रहे।