Dainik Athah

अमृत योजना में सीएचए पार्ट 1 एवं पार्ट 2 के अंतर्गत, नगर निगम ने शहर की जलापूर्ति को बनाया सरल

अथाह संवाददाता
गाजियाबाद।
नगर निगम द्वारा अमृत योजना में सीएचए पार्ट 1 एवं पार्ट 2 के अंतर्गत रक्षा मंत्रालय तथा मेरठ मंडल से समन्वय स्थापित कर विजय नगर तथा सिटी जोन के वार्डों में जल की बेहतर व्यवस्था कराई गई हैl महाप्रबंधक जल आनंद त्रिपाठी द्वारा बताया गया कि नगर आयुक्त महोदय के निर्देश अनुसार अमृत योजना अंतर्गत सीएचए पार्ट 1 एवं पार्ट 2 के अंतर्गत विजयनगर जोन के मिर्जापुर एवं सिटी जोन तृतीय के अंतर्गत केला मी पाइप लाइन डालने का कार्य कराया जा रहा है। 

इस दौरान रक्षा मंत्रालय की भूमि आ रही थी। जिस संबंध में मेरठ मंडल के अधिकारियों तथा रक्षा मंत्रालय के अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर लाइसेंस फीस के मद में रुपए 1 प्रति स्क्वायर मीटर की दर से 820 स्क्वायर मीटर भूमि के सापेक्ष रुपए 820 धनराशि वार्षिक गाजियाबाद नगर निगम जमा कर आएगा  ताकि क्षेत्रवासियों को जलापूर्ति आसानी से हो सकेl 

गाजियाबाद नगर निगम ने उक्त विषय पर संबंधित से समन्वय स्थापित करते हुए शहर के विजय नगर जोन तथा सिटी जोन के वार्डों मे जल आपूर्ति कराई जाएगी जिस पर क्षेत्रीय पार्षदों तथा क्षेत्रीय निवासियों का विशेष धन्यवाद गाजियाबाद नगर निगम को प्राप्त हुआ हैl

गाजियाबाद नगर निगम द्वारा ग्रीष्म ऋतु के चलते  शहर में लगातार सर्वे किया जा रहा है जिस के क्रम में जलकल विभाग के अधिशासी अभियंताओं द्वारा वृहद स्तर पर कार्य किया जा रहा है साथ ही प्रतिदिन की रिपोर्ट नगर आयुक्त महोदय के समक्ष प्रस्तुत की जाती है  जिस पर प्रतिदिन नगर आयुक्त महोदय द्वारा महाप्रबंधक जल के साथ उचित जल व्यवस्था हेतु बैठक की जाती है, इसी प्रकार अन्य क्षेत्रों में भी पाइप लाइन डालने का कार्य वृहद स्तर पर किया जा रहा है ताकि शहर में कहीं भी जलाभाव ना हो और सभी को जलापूर्ति आसानी से हो सकेl

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *