Dainik Athah

प्रदूषण को कम करने के दिए टीम वर्क से काम करें सभी विभाग- डीएम

गाजियाबाद में बढ़ते प्रदूषण को लेकर जिला प्रशासन गंभीर

वायु प्रदूषण एवं ध्वनि प्रदूषण को रोकने के लिए संयुक्त ड्राइव चलाकर दोषियों के विरुद्ध कार्यवाही की जाए

अथाह संवाददाता
गाजियाबाद।
जिले में वायु प्रदूषण, ध्वनि प्रदूषण एवं प्रदूषण को जनपद में कम करने तथा एनजीटी एवं प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड के मानको का अनुपालन सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट के महात्मा गांधी सभागार में जिला पर्यावरण समिति की बैठक आहूत हुई। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने सभी विभागीय अधिकारियों को कहा कि गाजियाबाद औद्योगिक क्षेत्र होने तथा अधिक यातायात होने की दृष्टि से पर्यावरण को लेकर अत्यंत संवेदनशील है।

जिलाधिकारी ने प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड का आह्वान करते हुए कहा कि सभी संबंधित अधिकारियों द्वारा टीम बनाकर जनपद में जहां-जहां पर निर्माण साइट संचालित हैं, वहां-वहां पर प्रदूषण नियंत्रण करने के उद्देश्य से सभी मानकों का अनुपालन सुनिश्चित कराने की कार्यवाही की जाए। इसी प्रकार परिवहन विभाग एवं पुलिस यातायात विभाग के अधिकारियों के द्वारा संयुक्त रूप से जनपद के वायु प्रदूषण एवं ध्वनि प्रदूषण को कंट्रोल करने के उद्देश्य से निरंतर स्तर पर संयुक्त ड्राइव संचालित कर दोषियों के विरुद्ध कार्यवाही की जाए ताकि जनपद का वायु प्रदूषण मानकों के अनुरूप कायम रहे। उन्होंने जनपद में आगजनी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से कृषि विभाग, प्राधिकरण एवं अन्य संबंधित विभागीय अधिकारियों को विशेष प्रयास करने के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि जनपद के डस्ट प्रदूषण पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड के समीर एप का जनपद में व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार सुनिश्चित किया जाए ताकि जनपद के डस्ट प्रदूषण पर मानकों के अनुरूप अंकुश लगाया जा सके। बैठक में डस्ट कन्ट्रोल एवं समीर ऐप पर प्रदूषण संबंधित शिकायतों का विभिन्न कार्यदायी विभागों/संस्थाओं को नियमित रूप से अनुश्रवण एवं निस्तारण के लिए निर्देशित किया गया। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा डस्ट ऐप पोर्टल पर निर्माणाधीन सरकारी एवं प्राइवेट परियोजनाओं के रजिस्ट्रेशन एवं सेल्फ ऑडिट डाटा फीडिंग हेतु निर्देशित किया गया, जिसमें विशेषकर गाजियाबाद विकास प्राधिकरण, आवास विकास प्राधिकरण एवं जल निगम को 02 दिवस में अपने-अपने निर्माणाधीन परियोजना का रजिस्ट्रेशन एवं सेल्फ ऑडिट अपलोड किए जाने हेतु निर्देशित किया गया। बैठक के दौरान जिलाधिकारी द्वारा सभी विभागों को निर्देशित किया गया कि समीर एवं स्वच्छ वायु ऐप पर प्राप्त होने वाली शिकायतों को निस्तारित किया जाना सुनिश्चित किया जाए एवं जो शिकायत गलत मार्क हुई है उनको 07 दिवसो में पोर्टल के माध्यम से वापिस प्रेषित करना सुनिश्चित कराया जाए।

पर्यावरण के महत्वपूर्ण घटक वृक्षों से सम्बन्धित वर्ष 2022-23 में जनपद गाजियाबाद में होने वाले वृक्षारोपण के लक्ष्य के लिए जिलाधिकारी द्वारा समीक्षा की गयी जिसमें समस्त वृक्षारोपण सम्बन्धी विभागों को तत्काल भूमि चिन्हांकरण कर सूचना प्रभागीय निदेशक सामाजिक वानिकी प्रभाग गाजियाबाद को उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गये। बैठक में नगर निगम गाजियाबाद को निर्देशित किया गया कि राजकीय भूमि जो ‘नदी'(हिंडन) श्रेणी में दर्ज है और अतिक्रमित है, पर खाली भूमि का स्थल चयन कर लिया जाए जिससे वन महोत्सव वर्ष 2022 में वृक्षारोपण का कार्य कराया जा सके। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अस्मिता लाल, प्रभागीय वनाधिकारी/सदस्य संयोजक पी के श्रीवास्तव, क्षेत्रीय प्रदूषण अधिकारी उत्सव शर्मा आदि अधिकारी गणों द्वारा प्रतिभाग किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *