Dainik Athah

राष्ट्रीय लोेक अदालत में लाभांवित हुए 221203 व्यक्ति

प्रशासनिक न्यायमूर्ति विवेक कुमार बिड़ला ने किया लोक अदालत का निरीक्षण

अथाह संवाददाता
गाजियाबाद।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण गाजियाबाद के तत्वावधान में शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। जिसका प्रशासनिक न्यायमूर्ति विवेक कुमार बिड़ला द्वारा लोक अदालत का निरीक्षण किया गया। इस मौके पर राकेश कुमार जिलाधिकारी, पवन कुमार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, अनीता राज प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय, मनोज कुमार तृतीय (न्यायाधीश, मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण), रेखा अग्निहोत्री (न्यायाधीश, स्पे. कोर्ट, सीबीआई ), रामचन्द्र यादव, (अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रथम), अरविन्द यादव (अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश), रीता सिंह (नोडल अधिकार व अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश), संदीप चौधरी (मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट), कमल सिंह, प्रभारी सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण आदि व अन्य सम्मानित न्यायिक अधिकारी द्वारा हिस्सा लिया।

राष्ट्रीय लोक अदालत में विभिन्न प्रकृति के सुलह योग्य व शमनीय 22344 वादों का निस्तारण किया गया। इसमें अर्थदंड से दंडनीय मामलों में लगभग 3909970 रुपए का अर्थ दंड आरोपित कर वसूल किया गया। राष्ट्रीय लोक अदालत में वैवाहिक एवं भरण पोषण संबंधी 207 मामलों का निस्तारण परिवार न्यायालय द्वारा सुलह समझौते के आधार पर हुआ। लघु प्रकृति के मामलों में लेबर एक्ट वाणिज्य अधिनियम 26 यूपी पुलिस अधिनियम बाट माप अधिनियम मोटर वाहन अधिनियम आबकारी अधिनियम जिला परिषद अधिनियम आदि से संबंधित मामलों का निस्तारण किया गया।

मोटर वाहन दुर्घटना प्रतिकर से संबंधित कुल 176 मामलों का निस्तारण करते हुए पक्षकारों को 23150000 रुपए अदा किए जाने के आदेश पारित किए गए। आज की राष्ट्रीय लोक अदालत में विभिन्न बैंकों के लोन रिकवरी से संबंधित 625मामलों का निस्तारण किया गया। इसमें 55971213 रुपए की धनराशि वसूल की गई। बीएसएनल से संबंधित कुल 70 मामलों का निस्तारण किया गया। इसमें लगभग 241611 रुपये की धनराशि वसूल की गई। राजस्व न्यायालयों से प्राप्त सूचना के अनुसार राजस्व संबंधी 197314 मामले का निस्तारण किया गया। आज आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में 221203 व्यक्ति लाभान्वित हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *