Dainik Athah

दूसरे राउंड की मतगणना के बाद गाजियाबाद में भाजपा ने बनाई बढ़त


अथाह संवाददाता
गाजियाबाद। गाजियाबाद की पांचों विधानसभाओं की मतगणना शुरू हो चुकी है। पहले और दूसरे राउंड की मतगणना के बाद चार विधानसभाओं के नतीजे सामने रहे। जिसमें 3 विधानसभा में भाजपा प्रत्याशी आगे चल रहे हैं। जबकि चौथी विधानसभा में गठबंधन प्रत्याशी बढ़त बनाए हुए हैं।


दूसरे राउंड की मतगणना के बाद मुरादनगर में भाजपा प्रत्याशी अजीत पाल त्यागी को 5562, गठबंधन प्रत्याशी सुरेंद्र मुन्नी को 7589, कांग्रेस प्रत्याशी बृजेंद्र यादव को 193 मत प्राप्त हुए हैं। इसी तरह साहिबाबाद विधानसभा में गठबंधन प्रत्याशी को 4662 और भाजपा प्रत्याशी सुनील शर्मा को 17053 वोट प्राप्त हुए। लोनी में दूसरे राउंड की मतगणना के बाद मुख्य मुकाबला भाजपा प्रत्याशी नंदकिशोर गुर्जर और गठबंधन प्रत्याशी मदन भैया के बीच दिख रहा है। दूसरे राउंड की मतगणना के बाद भाजपा प्रत्याशी 8084 और गठबंधन प्रत्याशी मदन भैया को 3958 वोट मिले हैं। इसी तरह मोदीनगर में बासी मंजू सिवाच को 7804 और गठबंधन प्रत्याशी सुरेश शर्मा को 6860 मत प्राप्त हुए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *