अथाह संवाददाता,
गाजियाबाद। जिला उद्योग केंद्र के सभागार में अग्नि सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम एवं ऑनलाइन एनओसी प्रक्रिया के सम्बंध में एक गोष्ठी व कार्यशाला आयोजित की गई। जिसमें जनपद गाजियाबाद के सभी औद्योगिक संगठन के प्रतिनिधि के साथ साथ अनेकों उद्यमियों ने भी हिस्सा लिया। सर्वप्रथम सभी उद्यमियों को आगामी फायर सीजन को देखते हुए सम्भावित अग्नि दुर्घटनाओ पर प्रभावी नियंत्रण पाने के उपायों व प्रयासों पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई।
सभी को अग्नि सुरक्षा उपायों एवं अग्निशमन उपकरणों के प्रयोग की विधि से विस्तार पूर्वक बताया गया कि किन उपायों से अग्नि दुर्घटना को रोका व कम किया जा सकता है तथा अग्नि दुर्घटना घटित होने पर कैसे प्रभावी नियंत्रण पाने के साथ लोगो को सुरक्षित बाहर निकालने की कार्यवाही की जाती है। इसके अतिरिक्त ऑनलाइन अनापत्ति प्रमाण पत्र प्रक्रिया व निवेश मित्र पोर्टल के बारे में भी विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई एवं शासन व मुख्यालय फायर सर्विस द्वारा फायर सर्विस के अनापत्ति प्रमाण पत्र के नियमों में किये गए शिथिलीकरण के विषय में भी विस्तार पूर्वक बताया गया।