गंदगी फैलाने वालों से नगर निगम ने वसूले 107000 रुपए
स्वच्छता सहयोगियों को नगर आयुक्त करेंगे पुरस्कृत
अथाह संवाददाता
गाजियाबाद। नगर निगम द्वारा नगर आयुक्त महेंद्र सिंह तवर के निर्देशानुसार शहर में गंदगी फैलाने वाले चाहे वह व्यवसायिक प्रतिष्ठान है या आवासीय स्थान गंदगी पाए जाने पर जुर्माने की कार्यवाही की जाएगी तथा ऐसी निवासी संस्थाएं हॉस्पिटल एनजीओ जो कि स्वच्छता अभियान में सहयोग कर रही हैं, उन को पुरस्कृत भी किया जाएगा।
नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मिथिलेश द्वारा बताया गया कि स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 के अंतर्गत नगर आयुक्त के आदेश अनुसार शहर में कहीं भी गंदगी फैलाते हुए पकड़ा जाता है तो उसके खिलाफ जुर्माना तथा अन्य कार्यवाही भी की जाएंगी। जिसके लिए 200 सफाई नायकों की टीम शहर में उतारी गई है कि वह सफाई अभियान को बेहतर रूप से चलाएं। शहर के किसी क्षेत्र, बाजारों, रिहायशी स्थल पर गंदगी ना हो, इसको सुनिश्चित करें तथा गंदगी फैलाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही कर रहे हैंl गीला और सूखा कचरा अलग अलग करने हेतु पूर्ण रूप से शहर में मुहिम चला कर जन जागरूकता अभियान भी चलाए जा रहे हैं। साथ ही जिन प्रतिष्ठानों अस्पतालों होटल आरडब्लूए वॉलिंटियर्स टीम द्वारा सहयोग किया गया है। उनको नगर आयुक्त द्वारा पुरस्कृत किया जाएगाl
गंदगी फैलाने वालों के खिलाफ जुर्माने की कड़ी में 18 फरवरी 2022 को समस्त जोनों में कार्यवाही की गई। जिसके तहत 107000 रुपए की वसूली की गई। प्रतिदिन गंदगी के खिलाफ कठोर कार्यवाही जारी रहेगी। जोनल सेनेटरी ऑफिसर मुख्य सफाई निरीक्षक, क्षेत्रीय सफाई निरीक्षक के साथ-साथ 200 सफाई नायकों को कठोर कार्यवाही के निर्देश दिए गए हैंl