Dainik Athah

चौ. चरण सिंह विवि अंतर महाविद्यालयीय खो खो प्रतियोगिता,एमएमएच बना खो खो चैम्पियन

अथाह संवाददाता
गाजियाबाद।
चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय अंतर महाविद्यालयीय खो खो पुरुष प्रतियोगिता 2021-22 एमएमएच कॉलेज गाजियाबाद के तत्वधान में संपन्न हुई। जिसमें एमएमएच कॉलेज चैंपियन बना।

गुरुवार को इस प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि डॉ. अखिलेश कुमार मिश्र, प्राचार्य, शंभू दयाल कॉलेज, गाजियाबाद के द्वारा किया गया। समारोह की अध्यक्षता डॉ. पीयूष चौहान प्राचार्य, एमएमएच कॉलेज, गाजियाबाद ने की। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय अंतर महाविद्यालयीय खो -खो पुरुष प्रतियोगिता के संगठन सचिव डॉ डीआर यादव ने बताया कि इस प्रतियोगिता में पुरूष वर्ग की चार टीमों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता में एमएमएच कॉलेज गाजियाबाद की टीम ने मेरठ कॉलेज, मेरठ को 3 अंकों एवम एक पारी से पराजित कर चैंपियनशिप जीत ली।

प्राचार्य एवं संगठन अध्यक्ष डा. पीयूष चौहान ने विभिन्न महाविद्यालयों से आए हुए टीम मैनेजर और कोच तथा खिलाड़ियों को बधाई दी और उनके उत्साहपूर्ण सहभागिता एवं निष्पक्ष ढंग से प्रतियोगिता को सफल बनाने में योगदान की सराहना की। महाविद्यालय के प्रोफेसर डा. राजकुमार सिंह ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए मंच संचालन सहित प्रतियोगिता की कमेंट्री का सफल निर्वहन किया।

महाविद्यालय के डीन स्टूडेंट वेलफेयर डा. केशव कुमार ने विजेता व उपविजेता टीम को ट्रॉफी प्रदान कर प्रतियोगिता का समापन किया, इस अवसर पर महाविद्यालय के चीफ प्रॉक्टर डा. आरएस यादव, विभागाध्यक्ष डॉ. डीआर यादव, टीम मैनेजर डॉ. योगेंद्र सिंह, डॉ. एचवी गोस्वामी, डॉक्टर पवन कुमार, डा. दिनेश कुमार यादव, डॉ जितेंद्र पाल व महाविद्यालय के अन्य शिक्षक साथी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *