Dainik Athah

संकट के समय साथ ना देने वाले विपक्षी दल अवसरवादी: मुख्यमंत्री

कोरोना काल खंड में गायब थे सपा, बसपा और कांग्रेस के नेता: मुख्यमंत्री

अब बुंदेलखंड रोजगार मांगने वाला नहीं रोजगार देने वाला बनेगा : मुख्यमंत्री

दो करोड़ युवाओं को फ्री लैपटाप स्मार्टफोन के साथ मिलेगा फ्री डिजिटल एक्सेज : सीएम

अथाह ब्यूरो
झांसी/ लखनऊ।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरूवार को रानी लक्ष्मीबाई और वीरांगना झलकारी बाई के शौर्य और पराक्रम की धरती झांसी में विपक्षी दलों पर करारे प्रहार हुए उन्हें अवसरवादी बताया। मुख्यमंत्री ने कहा कि सच्चा साथी संकट के समय साथ रहता है। जबकि अवसरवादी साथी संकट के समय साथ ना खड़े होकर धोखा देता है।

कोरोना संकट के दौरान समाजवादी पार्टी (सपा), बहुजन समाज पार्टी (बसपा) और कांग्रेस के नेताओं ने बुंदेलखंड के लोगों के साथ नहीं दिया। उन्हें धोखा दिया। भाई बहन की जोड़ी हमेशा की तरह कोरोना संकट के दौरान भी गायब रही। सिर्फ प्रदेश सरकार कोरोना संकट के आपको बचाने की लिए आगे आयी। यह दावा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना संकट में जिन अवसरवादी दलों ने आपका साथ नहीं दिया उन्हें वोट की चोट से सबक सिखाएं। मुख्यमंत्री ने यह दावा भी किया कि राज्य में भारतीय जनता पार्टी के सरकार बनने पर दो युवाओं को करोड़ लैपटाप तथा स्मार्टफोन देते हुए फ्री डिजिटल एक्सेस भी दिया जाएगा। और अब बुंदेलखंड रोजगार मांगने वाला नहीं रोजगार देने वाला बनेगा।

गुरूवार को झांसी में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बबीना और गरौठा विधानसभा क्षेत्र में चुनावी जनसभाओं को संबोधित किया। उनकी पहली जनसभा बबीना कैंट में हुई। मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन की शुरूआत यहां रानी लक्ष्मीबाई और वीरांगना झलकारी बाई और मेजर ध्यानचंद्र का जिक्र करते हुए की। फिर मुख्यमंत्री ने कहा कि इन महानविभूतियों का सम्मान करते हुए प्रदेश सरकार ने बीते पांच वर्षों में झांसी तथा बुंदेलखंड के विकास के लिए तमाम कार्य किए हैं। यहां स्पोर्टस स्टेडियम बन रहा है, बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे लगभग पूरा हो गया है।

बुंदेलखंड कोरिडोर में निवेश हो रहा है। हर घर नल, हर घर जल योजना के तहत बुंदेलखंड में घर घर आरओ जैसा पानी पहुंचाने के लिए पाइप लाइन बिछ रही हैं। हमने बुंदेलखंड को पानी संकट से मुक्ति दी है। जबकि बीते 70 वर्षों से बुंदेलखंड को पानी की एक -एक बूंद के लिए तरसाया जा रहा था। 12 सिंचाई परियोजनों को पूर्ण करते हुए अब घर खेत में पानी पहुंचाया जा रहा है। अर्जुन सहायक परियोजना ने किसानों की आमदनी में इजाफा किया है।

बुंदेलखंड में पूरी कराई गई योजनाओं का जिक्र करते हुए मुख्यमंत्री ने दावा किया जा बुंदेलखंड तेजी से आगे बढ़ रहा है। यहां बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे और बुंदेलखंड कारिडोर के सक्रिय होने पर यह इलाका रोजगार देने वाला बन जाएगा। यहां के लोगों को रोजगार मिलेगा। युवाओं को रोजगार के लिए बाहर नहीं जाना होगा। किसी के आगे रोजागर के लिए हाथ नहीं फैलाना होगा। मुख्यमंत्री ने यह दावा भी किया कि बीते पांच वर्षों में भी कहा कि प्रदेश की कानून व्यवस्था को मजबूती देना हमारा लक्ष्य था। हम इसमें सफल भी रहे। उन्होंने कहा कि आज किसी की हिम्मत नहीं है कि किसी व्यापारी को तमंचा दिखाए। जबकि सपा सरकार में भू माफिया, पशु माफिया और खनन माफिया तथा पेशेवर अपराधी हावी थे। तब तमंचावादी, परिवारवादी बुंदेलखंड में तमंचे बनाने की अवैध फैक्ट्री लगवाते थे। अब यह तोप और लड़ाकू विमान बनाने की फैक्ट्री लग रही हैं। आज कोई राह चलते किसी राहगीर, व्यापारी या किसी बेटी पर तमंचा तानने का दुसाहस नहीं कर सकता।

उन्होंने कहा जिन लोगों ने कोरोना संकट के दौरान आप को धोखा दिया है, उन्हें अपने वोट से सबक सिखाएं। कोरोना संकट में आपके साथ खड़े ना होने वाले दलों की संवेदना गरीबों के प्रति नहीं माफियावादी, तमंचावादी लोगों के प्रति है। जबकि भाजपा की संवेदना बेटियों की सुरक्षा करने तथा बिना भेदभाव के गरीबों का कल्याण करते हुए उनके दु:खदर्द में साथ खड़ा होने की है। इसलिए भाजपा का अपना समर्थन दें और प्रदेश के विकास के लिए अपशगुन हो गए सपा, बसपा तथा कांग्रेस के बहकावे में ना आएं। यही बात मुख्यमंत्री ने गरौठा विधानसभा क्षेत्र में आयोजित चुनावी जनसभा में लोगों से कहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *