पिछली सरकारों ने जालौन को बीहड़ समझ लोगों को उनके भाग्य पर छोड़ दिया था: सीएम योगी
70 सालों तक विपक्ष ने लोगों को बूंद बूंद के लिए तरसाया
अथाह ब्यूरो,
जालौन/लखनऊ। पिछली सरकारों ने जालौन को बीहड़ समझकर यहां के लोगों को उनकी भाग्य पर छोड़ दिया था। पिछले 70 सालों तक यहां के लोगों को बूंद बूंद के लिए तरसाया था। अब अवसर आ गया है कि एक बार फिर उनको वोट के जरिए चोट दीजिए जिससे इस बार चुनावों में उनकी जमानत जब्त हो जाए। ये बातें गुरुवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जालौन के माधोगढ़ एवं उरई में आयोजित जनसभा में कहीं। उन्होंने कहा कि कालपी, माधोगढ़, उरई हो सभी विधानसभा सीटें आरओ का पानी हर गांव में हर घर तक पहुंचानें का काम किया जा रहा है। ये काम सपा बसपा की सरकारों में नहीं हुआ। समाजवादी पार्टी की संवेदना युवा किसाना महिलाओं व्यापारियों के प्रति नहीं माफिया, अपराधियों, देशद्रोही, आतंकवादियों के प्रति थी।
किसी भी माई के लाल में ताकत नहीं कि राम मंदिर निर्माण कार्य को रोक पाए
उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने आस्था का सम्मान किया। उन्होंने कहा कि किसी भी माई के लाल में ताकत नहीं कि राम मंदिर के निर्माण काम को रोक पाए। हमारा नारा है सबका साथ सबका विकास पर सपा का नारा है कि है सबका साथ सैफई खानदान का विकास। मैं कोरोना काल में कई बार यहां आया पर ये सपा बसपा के लोग चुनाव के दौरान वोट मांगने आए पर कोरोना काल में नहीं आए। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार फ्री में वैक्सीन, टेस्ट, इलाज के साथ राशन की डबल डोज देने का काम भी कुशलतापूर्वक कर रही है। वैक्सीन को मोदी योगी वैक्सीन और भाजपा की वैक्सीन बताने वालों को बताने का वक्त आ गया है कि वोट मोदी-योगी वैक्सीन को ही मिलेगा।