Dainik Athah

डीएम ने अवध आर्ट फेेस्टिवल का पोस्टर किया विमोचन

दिल्ली में 21 से शुरू हो रहा अवध आर्ट फैस्टिवल का आयोजन

अथाह संवाददाता,
गाजियाबाद।
भारतीय कला संस्कृति पर्यटन के प्रचार प्रसार के लिए कार्य करने वाली सामाजिक संस्था अवध आर्ट फैस्टिवल द्वारा दिल्ली के इंडिया हैविटेट सेंटर में चौथे संस्करण का आयोजन 21-28 फरवरी 2022 के बीच होने जा रहा है।

इस बार के अवध आर्ट फैस्टिवल में देश के 10 से ज्यादा राज्यों के सैकड़ों वरिष्ठ कला प्रेमी अपनी कला के माध्यम से इस कला फैस्टिवल में कला प्रदर्शित करने जा रहे हैं। अवध आर्ट फैस्टिवल के मीडिया प्रभारी पंकज त्रिपाठी से मुलाकात की और जिलाधिकारी गाजियाबाद राकेश कुमार सिंह से अवध आर्ट फैस्टिवल का पोस्टर विमोचन कराया।

इस मौके पर डीएम ने कहा कि हमारी कला संस्कृति दुनिया की प्राचीन संस्कृतियों में प्रमुख स्थान रखती है। भारतीय कला संस्कृति प्राचीन आदर्श सिद्धांत को आज भी ग्रहण किए हुए है, इसकी निरंतरता इसकी ताकत है।

अवध आर्ट फैस्टिवल संस्था के मीडिया प्रभारी पंकज त्रिपाठी ने बताया कि दिल्ली सरकार, आर्मी वाइफ वेलफेयर एसोसिएशन, उत्साह, आईरिस, पृथ्वी गैलरी, सिटीजन फाॅर वेलफेयर स्टेट, प्रकाश शंकर फाउंडेशन जैसी संस्थाओं का सहयोग हमें प्राप्त हो रहा है।

इसके साथ ही वरिष्ठ कला जगत के विद्वान गनेश पायने, पारितोष सेन , डाॅ अरूणा वासुदेव व फिल्म ऐक्टर दीप्ति नावल का सहयोग अवध आर्ट फैस्टिवल को प्राप्त हो रहा है।

अवध आर्ट फैस्टिवल के कोर टीम में मुख्य रूप से रतन कौल, शांतनु गांगुली, रतनप्रिया कांत, डाॅ इशिता चटर्जी, डाॅ मुक्ता शर्मा, रितु गोयल, नीरज मित्रा, मुकेश शुक्ला, आशीष गौतम का विशेष सहयोग मार्गदर्शन अवध आर्ट फैस्टिवल को प्राप्त हो रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *