मुख्यमंत्री ने बुंदेलखंड में ‘वैक्सीन’ और ‘बुलडोजर फैक्टर’ के सहारे विपक्ष पर किए प्रहार
विकास के लिए अपशगुन हो गए सपा, बसपा तथा कांग्रेस के बहकावे में ना आएं : मुख्यमंत्री
हमने कोरोना के जिन को बोतल में बंद किया, आपने कांग्रेस, सपा और बसपा को किया था : मुख्यमंत्री
अथाह संवाददाता
हमीरपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को वीर और वीरांगनाओं की भूमि बुंदेलखंड से समाजवादी पार्टी (सपा), बहुजन समाज पार्टी (बसपा) और कांग्रेस के बहकावे में ना आने की अपील लोगों से की। इस जिले में राठ और हमीरपुर सदर की दो चुनावी जनसभाओं में मुख्यमंत्री ने ‘वैक्सीन’ और ‘बुलडोजर फैक्टर’ के सहारे सपा, बसपा और कांग्रेस पर तीखे प्रहार किए। मुख्यमंत्री ने कहा कोरोना काल खंड में सपा, बसपा, कांग्रेस के नेता गायब थे। बहुरूपिया ब्रांड के इन परिवारवादी, वंशवादी, माफियावादी और तमंचावादियों का कोरोना काल में कहीं अता पता नहीं था। इनके नेता कहीं दिखाई नहीं दे रहे थे। लेकिन तब डबल इंजन की भाजपा सरकार काम कर रही थी। लोगों के फ्री में इलाज और फ्री में वैक्सीन लगाने का इंतजाम कर रही थी। इसी वैक्सीन ने लोगों को बचाने का कार्य किया। कोरोना तीसरी लहर कब आयी और कब चली गयी पता नहीं चला। हमने कोरोना के जिन्न को बोतल में हमेशा के लिए ठीक उसी तरह से बंद कर दिया है जैसे कि आप लोगों ने सपा, बसपा और कांग्रेस के जिन्न को बोतल में बंद कर हमेशा के लिए यहां की राजनीति से ख़ारिज किया है।
बुंदेलखंड में मुख्यमंत्री ने अपने चुनाव प्रचार की शुरुआत बुधवार को स्वामी ब्रह्मानंद महाविद्यालय राठ (हमीरपुर) के परिसर में आयोजित चुनावी जनसभा से की। इस जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहां कि स्वामी ब्रह्मानंद महा महाविद्यालय का प्रबंध तंत्र इस इंटर कॉलेज को विश्वविद्यालय का रुप देना चाहता है। हमने महा महाविद्यालय के प्रबंध तंत्र को कहा है कि यहां विश्वविद्यालय बने इससे हमें खुशी होगी। विश्वविद्यालय बनाने के लिए नियम बने हैं। यदि प्रबंधतंत्र इसे बना चाहे तो वह बनाए और यदि सरकार की मदद से बनाना चाहते हैं तो बताए। इस संबंध में सरकार का पूरा सहयोग मिलेगा। मुख्यमंत्री के इस ऐलान से जनसभा में आये लोगों ने नारे लगाकर स्वागत किया। इसी के बाद मुख्यमंत्री ने कहा कि मैं यहां आप सबके बीच अपनी सरकार की उपलब्धियों को बताने आया हूँ। पांच वर्ष पहले जब हमने सत्ता संभाली थी तब बुंदेलखंड में खनन माफिया, भू माफिया और पेशेवर हावी थे। डकैतों की समांतर सत्ता यहां थी। बेटियां और कारोबारी सुरक्षित नहीं थे। हमने इस माहौल को बदला। अब यहां शांति है। सब तरफ सकून है।
यह दावा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि अब बुंदेलखंड को बदल रहा। अब बुंदेलखंड के हर घर में पानी पहुँचाने की योजना पर कार्य हो रहा है। वर्षों से लंबित पड़ी अर्जुन परियोजना को लोकापर्ण प्रधानमन्त्री ने लिया है। यहां के पांच जिलों को उसका लाभ मिलेगा। बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे और डिफेंस कॉरिडोर बन रहा है। एक्सप्रेस वे बनने से यहां उद्योग लगेंगे। यहां के युवाओं को नौकरी और रोजगार के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा। डिफेंस कारिडोर में तोप और लड़ाकू विमान बनेगा। लोगों को रोजगार मिलेगा। मुख्यमंत्री ने कहा हमारी सरकार बुंदेलखंड का इस तरह से विकास करने में जुटी है वही समाजवादी, परिवारवादी और तमंचावादियों ने इस इलाके के हर जिले में तमंचे की फैक्ट्री लगाने का कार्य कर युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ करने का कार्य किया था। मुख्यमंत्री ने बीते पांच वर्षों के दौरान हमीरपुर में लोगों को दिए गए आवास और पेंशन आदि की जानकारी भी जनसभा में दी। उन्होंने बताया कि इस जिले में 41,440 किसानों का कर्ज माफ़ किया गया। 15,000 आवास गरीबों को दिए गए। एक लाख 60 किसानों को किसान सम्मान निधि जिले के किसानों को दी जा रही है। युवा को टैबलेट और स्मार्ट फोन देने की योजना का जिक्र करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार बनने पर इस योजना के तहत दो करोड़ युवाओं को टैबेल्ट तथा स्मार्ट फोन दिए जायंगे।
मुख्यमंत्री ने यह दावा भी किया कि उनकी सरकार ने जो कहा था वह किया भी है। राममंदिर का हो रहा यह निर्माण और सूबे की बेहतर कानून व्यवस्था यह साबित कर रही है। सरकार किसानों के खेत में पानी पहुंचा रही है तो माफिया और पेशेवर अपराधियों की अवैध संपत्तियों पर बुलडोजर भी चलवा रही है। हमारी सरकार में बुलडोजर विकास का प्रतीक है और माफिया की अवैध संपत्तियों को गिराने का भी प्रतीक है। विकास का यह बुलडोजर ऐसे ही चलता रहेगा। इसलिए विकास के अपशगुन सपा, बसपा और कांग्रेस ने नेताओं के बहकावे में आपको नहीं आना है। इन दलों की संवेदना गरीबों के प्रति नहीं माफियावादी, तमंचावादी लोगों के प्रति है। जबकि भाजपा की संवेदना बेटियों की सुरक्षा करने तथा बिना भेदभाव के गरीबों का कल्याण करते हुए उनके दुःखदर्द में साथ खड़ा होने की है। इसलिए भाजपा का अपना समर्थन दें और प्रदेश के विकास के लिए अपशगुन हो गए सपा, बसपा तथा कांग्रेस के बहकावे में ना आएं।