इस्कॉन मंदिर द्वारा निकाली गई महानगर में रथ यात्रा
अथाह संवाददाता,
गाजियाबाद। नवयुग मार्केट स्थित इस्कान मंदिर द्वारा आयोजित श्री कृष्ण बलराम रथयात्रा महोत्सव का आयोजन किया गया जिसमें भगवान श्री कृष्ण अपने बड़े भाई बलदाऊ के साथ रथ यात्रा में विराजमान होकर नगर भ्रमण के लिए निकले। नगर भ्रमण के दौरान देश विदेश के भक्तों ने रथ यात्रा के रस्सी को खींच कर धर्म लाभ उठाया।
सभी भक्तों ने हरे राम हरे कृष्णा महा मंत्रों का जाप किया और सभी भक्तों भगवान श्री कृष्ण के भजनों पर झूमे भगवान श्री कृष्ण बहुत ही सुंदर रथ में विराजमान बहुत ही सुंदर छवि जिसमें सभी भक्तों का मन मोह लिया। यात्रा प्रारंभ करते हुए भगवान को छप्पन भोग का प्रसाद का भोग लगाया गया।
यात्रा में मथुरा वृंदावन एवं देश विदेश से आए हुए भक्तों ने भी भाग लिया सभी भक्तों को भोजन प्रसादम का प्रसाद दिया गया, पूरा गाजियाबाद शहर कृष्ण मय हो गया रास्ते में जगह-जगह भक्तों ने अपने द्वारा प्रसाद की भी व्यवस्था की गई थी।
यात्रा में रॉक बैंड विश्व प्रसिद्ध गायक गौर मणि देवी द्वारा हरे कृष्ण हरे राम का महामंत्र का जाप किया गया, लोगों ने बहुत ही धूमधाम से यात्रा को सफल बनाया।रथ यात्रा नवयुग मार्केट से शुरू होकर मीना मल धर्मशाला, दिल्ली गेट, चौपला मंदिर, डासना गेट, जटवाड़ा, मालीवाडा चौक, बसंत चौक, होली चाइल्ड चौराहा, नासिर पुर फाटक, कवि नगर रामलीला मैदान, इंग्राम स्कूल होते हुए इस्कॉन मंदिर पर विश्राम लिया।
यात्रा का शुभारंभ राज्यसभा सांसद अनिल अग्रवाल, प्रदेश सरकार में राज्य मंत्री अतुल गर्ग, महापौर आशा शर्मा, विभा रावत एवं सौरभ जायसवाल, देवेंद्र हितकारी, अनिल अग्रवाल, अनुज मित्तल, सुरेंद्र मुन्नी पूर्व विधायक ने नारियल फोड़कर किया।
रथयात्रा महोत्सव में फेस्टिवल कमेटी के चेयरमैन गौरव गर्ग मंदिर समिति के अध्यक्ष आदिकर्ता दास, सुरेश्वर दास, मनीष अग्रवाल, राज किशोर गुप्ता, अजय गुप्ता, सुभाष छाबड़ा, नितिन गर्ग, विकास बंसल, निताई दास, रश्मि त्यागी, मोहित अग्रवाल, रुचिन गुप्ता, नितिन गुप्ता एवं समस्त गाजियाबाद के गणमान्य व्यक्ति एवं कमेटी के पदाधिकारी गण उपस्थित रहे।