Dainik Athah

मतपेटियों में बंद हुआ 52 प्रत्याशियों का भाग्य

अथाह संवाददाता
गाजियाबाद।
गाजियाबाद की पांच सीटों पर 52 प्रत्याशियों का भाग्य गुरूवार को मतपेटियों में बंद हो गया। जिले में कुल 794 मतदान केंद्र हैं, 3,383 पोलिंग बूथ बनाए गए थे। अब 10 मार्च को मतगणना के बाद ही नतीजों ही पता चल सकेगा कि किसके खाते में जीत गई है और किसको निराशा हाथ लगी है। जिले में गाजियाबाद शहर विधानसभा सीट से 14, साहिबाबाद विधानसभा क्षेत्र से 11, मुरादनगर विधानसभा क्षेत्र से 10, मोदीनगर विधानसभा क्षेत्र से सात और लोनी विधानसभा क्षेत्र से 10 प्रत्याशी उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में अपना भाग्य आजमा रहे थे।

वर्तमान में जिले की पांचों विधानसभा सीटों पर भारतीय जनता पार्टी का कब्जा है, सभी विधायकों को भाजपा ने प्रत्याशी बनाकर दोबारा मैदान में उतारा था। ऐसे में भाजपा के उम्मीदवारों की धड़कनें ज्यादा बढ़ी हुई है कि वह अपनी सीट बचा पाएंगे या नहीं।

गाजियाबाद शहर विधानसभा सीट पर भाजपा से अतुल गर्ग, बसपा से केके शुक्ला, विशाल वर्मा सपा, सुशांत गोयल कांग्रेस, निमित आप, नरेश कुमार राष्ट्रीय समाज पक्ष पार्टी, प्रदीप कुमार पाठक सुभास पार्टी, राकेश सूरी राइट टू रिकाल पार्टी, अमित शर्मा निर्दलीय, डा. आशुतोष गुप्ता निर्दलीय, पिंटू सिंह निर्दलीय, रजनीश कुमार ठाकुर निर्दलीय, रानी देवश्री निर्दलीय, सुधीर कुमार निर्दलीय शामिल है। साहिबाबाद विधानसभा सीट से अजीत कुमार पाल बसपा, अमरपाल शर्मा सपा, सुनील कुमार शर्मा भाजपा, संगीता त्यागी कांग्रेस, छवि यादव आप, अनीमा ओझा राइट टू रिकाल पार्टी, भूपेंद्र नाथ जन अधिकारी पार्टी, मनमोहन झा एआइएमआइएम, सुजीत तिवारी सुभास पार्टी, गीतांजलि निर्दलीय, विजय कुमार निर्दलीय का भाग्य मतपेटी में बंद हो गया। मुरादनगर विधानसभा क्षेत्र से अजित पाल त्यागी भाजपा, अय्यूब खां बसपा, बिजेंद्र यादव कांग्रेस, सुरेंद्र कुमार मुन्नी रालोद, महेश त्यागी आप, प्रेरणा सोलंकी न्याय पार्टी, मनोज कुमार शर्मा सुभास पार्टी, राजकुमार त्यागी विजय भारत पार्टी, प्रभात कुमार शर्मा निर्दलीय, ललित मोहन त्यागी निर्दलीय शामिल है।

मोदीनगर विधानसभा क्षेत्र से नीरज कुमारी प्रजापति कांग्रेस, डा. पूनम गर्ग बसपा, डा. मंजू शिवाच भाजपा, हरिन्द्र कुमार शर्मा आप, सुदेश शर्मा रालोद, विजय बहुजन मुक्ति पार्टी, अनिल निर्दलीय का भाग्य मतपोटियों में बंद हो गया। लोनी विधानसभा क्षेत्र से आकिल बसपा, नंद किशोर गुर्जर भाजपा, मदन भैया रालोद, मो. यामिन मलिक कांग्रेस, सचिन शर्मा आप, अमित कुमार हिंदुस्थान निर्माण दल, जय प्रकाश दूबे सुभास पार्टी, दिलशाद राष्ट्रीय समाज पक्ष पार्टी, मेहताब एआइएमआइएम, रंजीता धामा निर्दलीय में से किसके हिस्से में जीत आई और किसके हिस्से में उदासी, ये तो अब 10 मार्च को ही पता लग सकेगा। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *