उत्तर प्रदेश विधानसभा के लिए पहले चरण का मतदान शांति पूर्ण तरीके से संपन्न हो गया। जिस प्रकार चुनाव से ठीक एक दिन पूर्व लोनी एवं मोदीनगर में फर्जी ऑडियो – वीडियो चलाकर माहौल को खराब करने का प्रयास हुआ था, उसके बाद पुलिस व प्रशासन की अतिरिक्त सतर्कता ने चुनाव को शांति पूर्ण तरीके से संपन्न करा लिया। जैसी मेरी याददाश्त है पिछले साढ़े तीन दशक में गाजियाबाद जिले में इतना शांति पूर्ण चुनाव संपन्न नहीं हुआ। जबकि मोदीनगर में लगातार माहौल खराब करने का प्रयास किया जा रहा था। इसके साथ ही लोनी में तीनों प्रत्याशियों की स्थिति देखें तो वहां पर कभी भी कुछ होने का अंदेशा था। साहिबाबाद क्षेत्र की खोड़ा कालोनी में एक प्रत्याशी ने माहौल खराब करने का प्रयास किया। लेकिन पुलिस ने एक दर्जन लोगों को हिरासत में लेकर उनके मंसूबों पर पानी फेर दिया। देहात क्षेत्र में खुद एसपी ग्रामीण डटे थे तो डीएम- एसएसपी पूरे जिले के साथ ही सोशल मीडिया पर नजर बनाये हुए थे। शायद यहीं कारण है कि सबकुछ शांति से हो गया। इसका श्रेय नि:संदेह पुलिस व प्रशासन के आला अफसरों को जाता है। हां जिस प्रकार मोदीनगर के मतदाताओं ने मतदान में रूची ली वैसी ही जिले के अन्य क्षेत्रों में ली जाती तो जिले के अधिकारियों का सिर ऊंचा होता।