अथाह संवाददाता
गाजियाबाद। मतदान केंद्रों पर कोरोना के नियमों का पूर्ण से पालन कराया गया। मतदय स्थल पर प्रवेश करने से पहले निर्वाचन आयोग द्वारा हाथों को सैनिटाइज कराया गया तथा मतदान करने वालों को तापमान भी थर्मल स्कैनर से जांच किया गया। तथा उसके बाद ही मतदान का प्रवेश दिया गया।
मतदान केंद्र पर बिना मास्क के प्रवेश वर्जित था जो लोग मास्क लगाकर नहीं आए थे उन लोगों को मतदान कर्मियों द्वारा मास्क उपलब्ध कराया गया तथा उसके बाद ही मतदान करने दिया गया। बता दें कि कोरोना महामारी के बीच पहली बार विधानसभा चुनाव हो रहे हैं इसलिए निर्वाचन आयोग ने जो भी कर्मचारी मतदान के लिए लगाए गए थे सभी को वैक्सीन की दोनों दोस्त लग चुकी थी तथा निर्वाचन केंद्र पर जाने से पहले पोलिंग पार्टियों की जांच भी कराई गई थी।