Dainik Athah

राग दरबारी

..और घर में घुस गया बाहुबली

लोनी विधानसभा में शह और मात का गेम चल रहा है। उम्मीदवार एक दूसरे पर हावी होने के लिए रोज नए-नए हथकंडे अपना रहे हैं। ऐसा ही एक उदाहरण रविवार को देखने को मिला। लोनी में बाहुबली के नाम से पहचाने जाने वाले एक प्रत्याशी ने सत्तारूढ़ प्रत्याशी पर भारी पड़ते हुए उनके गांव में ही से लगा दी। ना अली, ना बाहुबली लोनी में चलेगा सिर्फ बजरंगबली का राग अलापने वाले प्रत्याशी के पैतृक गांव में बाहुबली का जोरदार स्वागत हुआ। स्वागत करने वाले कोई और नहीं, बल्कि दूसरे प्रत्याशी के परिवार के ही लोग थे। जिस पर एक शख्स ने टिप्पणी करते हुए कहा कि बड़ी-बड़ी बातें करने वाले प्रत्याशी के घर में ही बाहुबली घुस गया। जब अपना घर ही सुरक्षित नहीं रख सकते तो प्रदेश को सुरक्षित रखने की बात कितनी न्याय संगत है।

जिले में आठ प्रत्याशी जिताने की अपील

विधानसभा चुनाव प्रथम चरण के लिए चुनाव प्रचार चरम पर है। पार्टियां अपने स्टार प्रचारकों को बुलाकर प्रत्याशियों के लिए समर्थन जुटाने का काम कर रही हैं। रविवार को मुरादनगर विधानसभा के अंतर्गत पूर्वांचल समाज द्वारा फूल वाली पार्टी के स्टार प्रचारक भोजपुरी अभिनेता व गायक तथा सांसद भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में सभा करने आए और संबोधन के दौरान जनपद में फूल वाली पार्टी के 8 प्रत्याशियों को जिताने की अपील कर गए। जबकि गाजियाबाद जनपद में केवल 5 विधानसभा ही हैं। इतना ही नहीं बाद में पत्रकारों से वार्ता करते हुए भी दो बार जनपद के आठ प्रत्याशियों को जिताने की फिर अपील की, तब टोकने पर उन्हें पता लगा की जिले के अंदर तो कुल पांच प्रत्याशी पार्टी की तरफ से चुनाव मैदान में हैं। अब इसे अधूरी जानकारी कहीं या अति उत्साह फिलहाल मनसा तो पार्टी प्रत्याशी जिताने की थी।

….दरबारी लाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *