बसंत पंचमी पर मां सरस्वती पूजन को नमन कर जनसंपर्क अभियान की शुरुआत
अथाह संवाददाता
लोनी। बसंत पंचमी के पावन पर्व पर मां सरस्वती का पूजन कर रालोद सपा के संयुक्त प्रत्याशी मदन भैया ने जनसंपर्क अभियान की शुरुआत की। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि लोनी की नहर जो सिंचाई के लिए थी वह आज गंदे नाले में परिवर्तित हो गई है, पार्कों में गंदगी के ढेर लगे हुए हैं, जो जमीनें स्कूलों के लिए प्रस्तावित थी उनकी कोई सुध नहीं ली गई। तीन स्कूलों में ताले लगे हुए हैं, पीने का पानी जो मिल रहा है उसमें अत्यधिक टीडीएस होने से पीने के योग्य नहीं है, लोग पीने का पानी बोतल खरीद कर पी रहे हैं यह विकास किया है भाजपा सरकार ने।
मदन भैया ने कहा कि जनता के सहयोग से जब गठबंधन की प्रदेश में सरकार बनेगी तो नहर और पार्कों की स्वच्छता के साथ-साथ सौंदर्य करण किया जाएगा तथा गाजियाबाद के इंदिरापुरम वसुंधरा की तरह गंगा वाटर ट्रीटमेंट प्लांट द्वारा घर-घर सभी को शुद्ध पेयजल मिलेगा। लोनी में एक डिग्री कॉलेज की स्थापना होगी, जिससे इस क्षेत्र के बच्चों को शिक्षा के लिए अन्य जनपदों में नहीं भटकना पड़ेगा। आज चुनाव प्रचार बलराम नगर, अलवी नगर, नसबंदी कॉलोनी, बलराज नगर, वार्ड नंबर 37, गुलाब वाटिका, जवाहर नगर, इंद्र एनक्लेव, गंगा एनक्लेव, राजनगर, तिलक राम कॉलोनी, पंचवटी, उत्तरांचल कॉलोनी, गंगा विहार, इंद्रपुरी, पूर्वी संगम विहार, बेहटा गांव में किया गया। जहां पर मदन भैया को शाल, पगड़ी पहनाकर स्वागत किया तथा हैंडपंप के निशान का बटन दबाकर विजयी बनाने की अपील की।
चुनाव प्रचार में सहयोगी व स्वागत करने वालों में मुख्य हरेंद्र कसाना, राहुल चौधरी, सचिन, विशाल ठाकुर, बलबीर रोसा, सचिन, मुजम्मिल, इकबाल, इरशाद, विजेंद्र चौहान, ऋषि बालियान, अमित बालियान, जय वीर बालियान, हनीफ, नजीर, ओमपाल राणा, राजू भगत, भानू पांचाल, संतराम दरोगा, मुकेश त्यागी, पवन मलिक, लोकेश गुप्ता, राजीव राणा, बॉबी पहलवान, राहुल कसाना ,मुकेश त्यागी, रविंद्र आर्य, वीरेंद्र, बबलू कसाना, सतीश देव, अकील, इकरार, कामू भाई, पूर्व विधायक हाजी जाकिर अली, मिर्जा फरीद में सत्येंद्र प्रधान आदि थे।