सपा का फिर चाल, चरित्र और चेहरा उजागर हुआ, माफिया और अपराधियों को जेल से निकालकर विधानसभा पहुंचाना चाहती है सपा: सिंह
बैकडोर से सपा दे रही माफिया मुख्तार का साथ, समाजवादी गठबंधन के नेता के बयान से हो रही पुष्टि
अथाह ब्यूरो
लखनऊ। कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी और राष्ट्रीय लोक दल पर बड़ा हमला किया है। उन्होंने कहा कि पहले चरण में 58 सीटों पर सपा और रालोद गठबंधन ने 38 अपराधियों को टिकट दिए हैं। सपा का फिर चाल, चरित्र और चेहरा उजागर हो गया है। सपा माफिया और अपराधियों को जेल से निकालकर विधानसभा पहुंचाना चाहती है। इसीलिए बैक डोर से माफिया मुख्तार अंसारी का भी साथ दे रही है। समाजवादी गठबंधन के नेता ओमप्रकाश राजभर के बयानों से इसकी पुष्टि होती है।
उन्होंने यह बातें गुरुवार को पत्रकारों से बातचीत में कहीं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में सबसे ज्यादा अपराधियों और माफिया को टिकट सपा गठबंधन ने दिया है। इसकी पुष्टि सपा और उनके सहयोगी दलों की अब तक की सूची से होती है। पहले चरण में सपा ने 28 में 21 और रालोद ने 29 में 17 अपराधियों को टिकट दिए हैं। उन्होंने सुभासपा नेता के बयान ‘हमेशा मुख्तार अंसारी की मदद की है, आगे भी करेंगे। हमारी दोस्ती है। वो जहां से चुनाव लड़ेंगे, हम वहां से मदद करेंगे’ पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी ने दो टिकट विभिन्न मामलों में जेल में बंद आजम खां और नाहिद हसन को दिए हैं। आजम खां के बेटे को हाल ही में बेल मिली है। ऐसे ही खनन घोटाले के आरोपी और दुष्कर्म के आरोपी जेल में बंद गायत्री प्रजापति की पत्नी को टिकट दिया है। सपा की पूरी सूची देखी जाए, तो अपराधियों की भरमार है।