ज्ञापन में कपड़ा मिल मजदूरों की समस्या भी उठाई गई
मोदीनगर। भारतीय मजदूर संघ से संबद्ध मोदी स्पिनिंग एंड वीविंग मिल्स कर्मचारी यूनियन ने सरकार जगाओ सप्ताह के अंतर्गत मोदीनगर तहसील पर प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा।
प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन एसडीएम आदित्य प्रजापति को देकर मांग की गई कि संशोधित एवं निलंबित श्रम कानूनों को बहाल किया जाये, रेलवे प्रोडेक्शन यूनिट का निगमीकरण हो, असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों खासकर प्रवासी मजदूरों की समस्या का समाधान किया जाये, श्रम कानून में बदलाव का विरोध किया गया, बेरोजगारी की वृद्धि को रोका जाये।
इसके साथ ही मांग की गई कि कपड़ा मिल मजदूरों के साथ न्याय किया जाये, कपड़ा मिल मजदूरों के लिए न्यायिक कार्यवाही कर मकान व आज तक के वेतन का 20 फीसद ब्याज भी दिलवाया जाये। इस मौके पर मुख्य रूप से संरक्षक एवं मोदीनगर के पूर्व चेयरमैन राम आसरे शर्मा, भारतीय मजदूर संघ के शंकर लाल, रामदास शर्मा, मुलतान शर्मा समेत अन्य लोग उपस्थित थे।
Dainik Athah dainik athah दैनिक अथाह