मायावती की जनसभा स्थल का बसपा पदाधिकारियों ने लिया जायजा
हिंडन एयरपोर्ट पर उतरेगा मायावती का हेलीकॉप्टर, कार से पहुंचेंगे कविनगर रामलीला मैदान
अथाह संवाददाता
गाजियाबाद। बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री मायावती बृहस्पतिवार को मेरठ मंडल के प्रत्याशियों एक जनसभा को संबोधित करेंगी। जिसके लिए कवि नगर स्थित रामलीला मैदान में भव्य पंडाल लगाया गया है। बुधवार को पश्चिमी उत्तर प्रदेश के प्रभारी शमसुद्दीन राइन, जिलाध्यक्ष वीरेंद्र जाटव समेत बसपा पदाधिकारियों ने कवि नगर रामलीला मैदान पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया।
इस मौके पर बसपा जिलाध्यक्ष वीरेंद्र जाटव ने बताया कि बीएसपी की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती द्वारा कोरोना महामारी नियमों व आदर्श चुनाव आचार संहिता का भी पूरी तरह से अनुपालन करते हुए 3 फरवरी दिन बृहस्पतिवार को दोपहर 12 बजे गाजियाबाद में मंडल स्तरीय चुनावी जनसभा का सम्बोधित करेंगी। मायावती हिण्डन एयरपोर्ट पर हेलीकॉप्टर से उतरने के बाद सीधे चुनावी जनसभा पहुंचेगी।
जनसभा में मेरठ मंडल के छह जिलों के 28 उम्मीदवार मौजूद रहेंगे। जिनमें गाजियाबाद से 5 उम्मीदवार, बागपत से तीन उम्मीदवार, गौतम बुध नगर से तीन, बुलंदशहर से 7, मेरठ से 7 और हापुड़ से 3 उम्मीदवार मौजूद रहेंगे। कवि नगर रामलीला मैदान जनसभा स्थल का जायजा लेने वालों में मुख्य रूप से पश्चिमी उत्तर प्रदेश प्रभारी शमसुद्दीन राईन, जिला अध्यक्ष वीरेंद्र जाटव, महासचिव नरेंद्र मोहित, एमएलसी प्रदीप जाटव, मेरठ मंडल सेक्टर प्रभारी राजकुमार गौतम के अलावा सिकंदर यादव, महेश प्रजापति, सतपाल पिपला, मनोज जाटव आदि मौजूद रहे। उल्लेखनीय है कि बीएसपी यूपी विधानसभा का यह आम चुनाव अकेले अपने बलबूते लड़ रहीं है।