Dainik Athah

गठबंधन प्रत्याशी सुरेंद्र कुमार मुन्नी का जनसंपर्क तेज

रोजाना दर्जनों सभाओं के माध्यम से सुरेंद्र कुमार मुन्नी साध रहे हैं जनता से संवाद-

मुरादनगर क्षेत्र के विकास को लेकर उठाये जायेंगे गंभीर कदम

अथाह संवाददाता
गाजियाबाद।
मुरादनगर विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी एवं लोकदल के संयुक्त उम्मीदवार सुरेंद्र कुमार मुन्नी का जनसंपर्क अभियान निरंतर तेज होता जा रहा है। जनसंपर्क अभियान में निरंतर आ रही तेजी के कारण विरोधियों के हौंसले निरंतर पस्त होते जा रहे हैं। जनसंपर्क के दौरान आयोजित सभाओं में उमड़ रही भीड़ एक सुर में गठबंधन उम्मीदवार सुरेंद्र कुमार मुन्नी को समर्थन देने का ऐलान भी कर रही है।

प्रत्येक दिन सुरेंद्र कुमार मुन्नी दर्जनों सभाओं का जहां संबोधित कर रहे हैं वहीं पदयात्रा कर जनता से वोट मांग रहे हैं और आये दिन उनके समर्थन में रोड शो के भी आयोजन हो रहे हैं। बुधवार को भी गठबंधन उम्मीदवार सुरेंद्र कुमार मुन्नी ने जन संपर्क करते हुए नल के निशान पर वोट देने की जनता से अपील की। बुधवार को सपा राष्ट्रीय लोक दल के संयुक्त प्रत्याशी पंडित सुरेंद्र कुमार मुन्नी के सम्मान में काकड़ा गांव में मनीषा त्यागी जिला अध्यक्ष छात्र सभा द्वारा एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान काकड़ा गांव के लोगों ने सुरेंद्र कुमार मुन्नी का जोरदार स्वागत किया और उन्हें पूर्ण समर्थन देने की बातें कहीं।

इस मौके पर गन्ना परिषद चेयरमैन अमरजीत सिंह बिड्डी, जिला पंचायत सदस्य विकास यादव , सौदान गुर्जर, बॉबी पंडित ,अफजल मलिक , इमरान रिजवान , ऋषि त्यागी,  श्रवण त्यागी , महावीर सरपंच,  अंकित त्यागी , असलम सोनी , ब्लॉक अध्यक्ष सुंदर प्रधान , नितिन भारती,  रोहित माथुर समेत अनेक लोग प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। इसके अलावा सपा राष्ट्रीय लोक दल के सभी प्रत्याशी पंडित सुरेंद्र कुमार मुन्नी के सम्मान में बांदीपुर में योगेश कुमार द्वारा एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।

जिसमें जातिश्वर प्रधान , अलाउद्दीन अब्बासी , आनंद चौधरी , धर्मवीर डबास , अमित त्यागी, उमेश त्यागी,  आनंद स्वरूप त्यागी , राजकुमार , अजीज , इनायत , फखरुद्दीन , फकीरचंद , जीतराम , आरिफ , सद्दाम , असलम सोनी , नीरज , नबीपुर , संजय , मूलचंद पंडित , रामफूल पंडित , पिंटू शर्मा,  दीपक शर्मा , रमेशचंद्र समेत अनेक लोग प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। इसके अलावा फिरोजपुर क्षेत्र में आदेश त्यागी द्वारा उनके निवास पर एक मीटिंग का आयोजन किया गया । जिसमें  गिरी , संजय त्यागी , गुड्डू त्यागी , जय भगवान त्यागी , संदीप प्रजापति,  बब्बू त्यागी , राम नाथ त्यागी , बाबू सिंह प्रजापति,  रामनाथ समेत अनेक लोग प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। 

मोरटा गांव में किया डोर टू डोर प्रचार-जनता ने किया दिल खोलकर स्वागत

गाजियाबाद। मुरादनगर विधानसभा सीट से गठबंधन उम्मीदवार सुरेंद्र कुमार मुन्नी ने बुधवार को मोरटा गांव में डोर टू डोर प्रचार प्रसार किया। प्रचार के दौरान सुरेंद्र कुमार मुन्नी ने जहां उपस्थित लोगों से नल के निशान पर वोट देने का आह्वान किया वहीं लोगों ने डोर टू डोर प्रचार के दौरान जमकर स्वागत किया और फूल बरसाये। इस मौके पर सुरेंद्र कुमार मुन्नी ने कहा कि वह जनता से जो वायदें कर रहे हैं उन्हें पूरा करने का काम किया जायेगा।

जनता की समस्याओं के निस्तारण की दिशा में वह अथक प्रयास करेंगे और जनता को सुरक्षा के साथ विकास दिया जायेगा। युवाओं को रोजगार देने की दिशा में काम किया जायेगा। डोर टू डोर प्रचार के दौरान मोरटा गांव के बुजर्गो, युवाओं व महिलाओं ने सुरेंद्र कुमार मुन्नी को जीत का आशीर्वाद दिया। 

नेकपुर में बड़ी सभा में उमड़ी भीड़ ने दिया मुन्नी को आशीर्वाद:-सपा राष्ट्रीय लोक दल के संयुक्त प्रत्याशी पंडित सुरेंद्र कुमार मुन्नी के सम्मान में नेकपुर मुरादनगर क्षेत्र में असलम कुरेशी जिला अध्यक्ष मजदूर सभा , मोहम्मद शहजाद चौधरी महानगर अध्यक्ष अल्पसंख्यक सभा , अकरम प्रधान महानगर अध्यक्ष मजदूर सभा , शाहनवाज खान राष्ट्रीय सदस्य यूथ ब्रिगेड , दानिश त्यागी विधानसभा अध्यक्ष मजदूर सभा , मोहम्मद अमीर बीडीसी मेंबर,  शाकिर सलमानी जिला उपाध्यक्ष मजदूर सभा , अबरार अल्वी नगर उपाध्यक्ष मजदूर सभा,  सुल्तान कुरेशी जिला उपाध्यक्ष मजदूर सभा,  राजा सुलेमान युवा नेता , अजय कुमार , नसीम मलिक,  हिजबुल्ला रहमान , चौधरी अरशद , खेराज पुर प्रधान द्वारा एक भव्य और विशाल मीटिंग का आयोजन किया गया।  जिसमें मंच अध्यक्ष चौधरी नूर हसन , मंच संचालक बशारत अली ने स्वागत किया।

इस मौके पर नूर हसन , ताज मोहम्मद , एजाज सत्तार , कलुआ , डॉ इसरार,  नब्बू नेताजी , मौसम प्रधान , आदिल अंसारी ,  आशु अंसारी , अलाउद्दीन अख्तर,  मोबीन अहमद , महबूब मुस्ताक , वकील फौजी , अबरार प्रधान , सलामू महबूब ,  हाजी फारूक , महबूब तौफीक,  गुलजार , यासीन , नजरउद्दीन , ओसामा कायम सहित सैकड़ों लोगों ने प्रमुखता से हिस्सा लिया और सुरेंद्र मुन्नी के पक्ष में अधिक से अधिक वोट करने का आश्वासन दिया। 

गढ़ी व सदरपुर, शमशेर व भोवापुर में मिला समर्थन:-सपा राष्ट्रीय लोक दल के प्रत्याशी सुरेंद्र कुमार मुन्नी  के सम्मान में गढ़ी मुरादनगर क्षेत्र में धर्मेंद्र के नेतृत्व में एक सभा का आयोजन किया गया।  जिसमें एससी ओबीसी समाज के लोगों ने शिरकत की।

इस मौके पर  बिजेंद्र प्रधान , चमन सिंह , असलम , जी ब्लॉक अध्यक्ष नीरज चौधरी , अमित , विकास यादव आदि प्रमुख थे वहीं मुरादनगर विधानसभा के अंतर्गत काशीराम कॉलोनी सदरपुर  शमशेर और भोवापुर में सपा आरएलडी के संयुक्त प्रत्याशी सुरेंद्र कुमार मुन्नी  के लिए प्रचार करते हुए और जनता से अपील की हैंडपंप पर मोहर लगाकर भारी मतों से विजय बनाने के लिए कहा।  इस मौके पर चौ0 जगमोहन पूर्व जिला सचिव कृष्ण कुमार वाल्मीकि महानगर अध्यक्ष बाबासाहेब वाहिनी ,सूरज पालीवाल महासचिव बाबासाहेब ,मनोज भारत वरिष्ठ सपा नेता , पंकज भगत शहर विधानसभा उपाध्यक्ष सपा देवेंद्र सिंह नरेश शर्मा इत्यादि मौजूद रहे।

चुनाव प्रचार में कूदे गठबंधन प्रत्याशी सुरेंद्र कुमार मुन्नी के पुत्र प्रशांत (बंटी)-

युवाओं की टोलियां कर रही क्षेत्रवार प्रचार

डोर टू डोर प्रचार की कमान संभाले हुए हैं प्रशांत कौशिक

गाजियाबाद। मुरादनगर सीट से गठबंधन उम्मीदवार सुरेंद्र कुमार मुन्नी जहां अपने प्रचार को अक्रामक बनाये हुए हैं और निरंतर देहात सहित शहरी क्षेत्र में सभाओं के माध्यम से प्रचार प्रसार कर रहे हैं । आयोजित होने वाली सभाओं में भारी भीड़ उमड़ रही है और सभाओं में उपस्थित जनता एक सुर मेंं गठबंधन उम्मीदवार सुरेंद्र कुमार मुन्नी को नल के निशान पर अधिक से अधिक वोट देने का आश्वासन भी दे रहे हैं।

गठबंधन उम्मीदवार के साथ महिलाओं की टोलियां भी क्षेत्र में निरंतर प्रचार कर रही हैं वहीं अब गठबंधन उम्मीदवार सुरेंद्र कुमार मुन्नी के पुत्र प्रशांत कौशिक (बंटी) भी अब चुनाव प्रचार में पूरी तरह से कूद चुके हैं। प्रशांत कौशिक निरंतर क्षेत्र में युवाओं टोलियों के साथ प्रचार कर रहे हैं। युवा टोलियों का नेतृत्व स्वयं प्रशांत कौशिक बंटी ने संभाला हुआ है। युवाओं की टोलियां शहरी क्षेत्र कालोनियों एवं बाजारों में निकलकर गठबंधन उम्मीदवार सुरेंद्र कुमार मुन्नी के पक्ष में वोट मांग रहे हैं। 

बुधवार को प्रशांत कौशिक बंटी के नेतृत्व में मुरादनगर विधानसभा सीट के कई क्षेत्रों में प्रचार प्रसार किया गया और वोट मांगे गये। प्रचार प्रसार के दौरान प्रशांत कौशिक बंटी का कई स्थानों पर फूलमाला पहनाकर जोरदार स्वागत किया। प्रशांत कौशिक का कहना है कि वह अपने पिता सुरेंद्र कुमार मुन्नी के लिए वोट मांग रहे हैं। उनके पिता सुरेंद्र कुमार मुन्नी ने हमेशा ईमानदारी के साथ राजनीति की है और गरीबों के उत्थान के लिए हमेशा कार्य किए हैं।

जनता के बीच जाकर उन्हें जनता का खूब प्यार मिल रहा है और जनता ने इस बार मन बना लिया है कि वह गठबंधन उम्मीदवार सुरेंद्र कुमार मुन्नी के पक्ष में अधिक से अधिक वोट करेगी और उन्हें मुरादनगर विधानसभा सीट पर विधायक निर्वाचित करायेगी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *