… पहले अपनी बिरादरी को पक्का कर लो हम तो आपके हैं ही
गाजियाबाद विधानसभा सीट पर हर प्रत्याशी जनता को लुभाने के लिए वायदे कर रहा है। जनता भी है कि अपने पत्ते खोलने से पहले प्रत्याशी को हर पहलू पर तोलने का काम कर रही है। इसी तरह का एक नजारा दरबारी लाल को विजयनगर क्षेत्र में दो दलों के नावों पर सवार प्रत्याशी के जनसंपर्क अभियान में देखने को मिला। जहां प्रत्याशी ने मतदाताओं को अपनी पार्टी के नाम पर रिझाने की कोशिश की। लेकिन मतदाता भी बेहद स्मार्ट निकले उन्होंने बातों ही बातों में कहा कि हम तो आपके साथ हैं ही पहले आप अपनी बिरादरी के वोट पक्के कर लो कहीं ऐसा ना हो कि हाथी पर आपके वोट चले जाएं। इस बात को सुनकर प्रत्याशी भी थोड़ा झेंप गए, लेकिन चुनाव है अब किसी से कहें तो क्या कहें।
नाक में उंगली देकर दे दी बाइट
हुआ कुछ ऐसा कि गाजियाबाद शहर सीट पर फूल वाली पार्टी के प्रत्याशी के प्रतिनिधि से एक बड़े चैनल वाले बाइट लेने चले गये। लेकिन बाइट देते हुए प्रतिनिधि महोदय की अदा ऐसी थी कि नाम में उंगली देकर नाक साफ करते रहे। इसके बाद बाइट के दौरान ही नाक से निकली गंदगी को उंगली एवं अंगूठे से मसल कर साफ कर दिया। यह देख चैनल वाले एवं उन्हें साथ लेकर आने वाले वरिष्ठ कार्यकर्ता भौंचक्के रह गये। जब यह स्थिति बाइट देने के समय की थी तो चैनल पर क्या खाक चलती। यह किस्सा फूल वाली पार्टी में खूब चल रहा है तथा कार्यकर्ता भी मजे ले रहे हैं।