फेसमास्क एवं दो-गज की दूरी का प्रयोग करें: सुनील शर्मा
ट्रांस हिंडन। साहिबाबाद क्षेत्र से भाजपा विधायक सुनील शर्मा ने लोगों से अपील की कि वे फेस मास्क का प्रयोग हर समय करें। इसके साथ ही दो गज की दूरी के नियम का पालन अवश्य करें।
विधायक सुनील शर्मा विधानसभा क्षेत्र के उत्तरांचलनगर में आयोजित कोरोना टेस्ट कैंप के आयोजन के समय अपने विचार व्यक्त कर रहे थे। बता दें कि रविवार को उत्तरप्रदेश सरकार के सहयोग एवं साहिबाबाद विधायक सुनील शर्मा के निर्देश पर विधानसभा क्षेत्र उत्तरांचल नगर में नि:शुल्क कोरोना टेस्ट कैंप का आयोजन किया गया।
कैंप में जिसमें 40 लोगो ने कोरोना रैपिड टेस्ट कराया जिसमें चार व्यक्ति पॉजिटिव पाये गये। सुनील शर्मा ने कहा की कोरोना वैश्विक महामारी से लड़ने के लिए दो गज की दूरी का पालन एवं फेसमास्क का प्रयोग अवष्य करें। हमारी सरकार की प्राथमिकता है कि अधिक से अधिक कोरोना टेस्ट कराये जाये इस क्रम में विधानसभा क्षेत्र साहिबाबाद में कैम्प लगाकर नि:शुल्क कोरोना जांच की जा रही है। इस मौके पर चंद्र प्रताप सिंह, चैधरी बिजेन्द्र सिंह, हेमंत भट, विनोद ओसवाल, शिवकुमार, डॉ. सूर्यवंशीन, हरि चंद शर्मा (कार्यलय प्रभारी) समेत अन्य लोग उपस्थित थे।