एसडीएम लोनी व पुलिस का फरुखनगर और असालतपुर में छापा।
गाजियाबाद। जिलाधिकारी अजय शंकर पांडे के निर्देश पर अवैध आतिशबाजी बनाने वालों के खिलाफ छेड़े गए अभियान के तहत सोमवार को एसडीएम लोनी व राजस्व टीम ने पुलिस बल के साथ असालतपुर और फरुखनगर में छापा मारकर बड़ी कार्रवाई की। छापेमारी में सैकड़ों कुंतल पटाखा, फुलझड़ी, अनार, कैंडल आदि बनाने वाली अबैध आतिशबाजी बरामद की। करीब दो करोड़ की अवैध आतिशबाजी की बड़ी कार्रवाई करते हुए एसडीएम खालिद अंजुम ने बताया कि 6 जुलाई को मोदीनगर क्षेत्र के गांव बखरवा में अवैध रूप से घर के अंदर संचालित विस्फोटक सामग्री की फैक्ट्री में हुए विस्फोट से मासूम आठ महिलाओं की मौत हो गई थी। जिसके बाद जिला व पुलिस प्रशासन ने अवैध रूप से पटाखा बनाने वालों के खिलाफ अभियान छेड़ा। पहली कार्रवाई में लोनी तहसील के फरूख नगर में छापा मारकर करीब एक करोड़ रुपए के अवैध पटाखा आतिशबाजी जब्त की गई थी।
सोमवार को सूचना के आधार पर राजस्व टीम एसडीएम ने भारी संख्या में पुलिस बल के साथ असालतनगर और फरुखनगर में मोहम्मद नदीम, मोहम्मद अली, मोहम्मद अख्तर, मोहम्मद हसनैन, मोहम्मद सरफराज, हाजी सलीम, आदि के मकान से छापा मारकर 20 ट्राली अवैध आतिशबाजी बरामद की। जिसे नगर पालिका कर्मियों एवं जेसीबी की सहायता से गड्ढा खुदवा कर फायर ब्रिगेड के द्वारा नष्ट करवा दिया गया। आवासीय क्षेत्र में इतने बड़े पैमाने पर आतिशबाजी बारूद पाए जाने से कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती थी। आसपास के क्षेत्र में अन्य जगहों पर भी अवैध रूप से आतिशबाजी बनाने का कार्य किया जा रहा है। एसडीएम ने टीला मोड़ थाना प्रभारी को अभियान चलाकर विस्फोटक सामग्री बरामद कर दोषियों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।