Dainik Athah

किसान और व्यापार हित के कार्य सपा सरकार में किए जाएंगे: पंडित सुरेंद्र कुमार मुन्नी

अथाह संवाददाता
मुरादनगर/ गाजियाबाद।
समाजवादी पार्टी एवं राष्ट्रीय लोक दल के संयुक्त मुरादनगर विधानसभा प्रत्याशी पंडित सुरेंद्र कुमार मुन्नी ने नामांकन होने के बाद चुनाव प्रचार में तेजी लाते हुए जनसंपर्क प्रारंभ कर दिया है।

शनिवार को जहां मुरादनगर के ग्रामीण क्षेत्रों में किसानों के यहां जाकर समाजवादी पार्टी और राष्ट्रीय लोकदल की नीतियों से अवगत कराते हुए पंडित सुरेंद्र कुमार मुन्नी ने कहा कि भाजपा सरकार ने किसानों का या शोषण किया वही किसान आंदोलन को तवज्जो नहीं दी महीनों किसान बॉर्डर पर बैठे रहे पर भाजपा के किसी नेता ने किसानों का हाल बॉर्डर पर जाकर नहीं पूछा। उन्होंने कहा कि किसान महंगी खाद से परेशान था तो गन्ने का मूल्य भी किसानों को समय पर नहीं मिल पा रहा है।

उन्होंने आश्वासन देते हुए कहा कि आने वाला समय समाजवादी पार्टी की सरकार का है और आप गठबंधन के प्रत्याशी को जिता कर अखिलेश यादव के हाथ मजबूत करने का काम करें ताकि किसानों के हित के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों का व्यापक रूप से विकास हो सके। इसके बाद लोहा मंडी गाजियाबाद में लोहा व्यापारियों ने समाजवादी पार्टी एवं राष्ट्रीय लोक दल के संयुक्त प्रत्याशी सुरेंद्र कुमार मुन्नी का अभिनंदन करते हुए समर्थन देने का वादा किया इस दौरान व्यापारियों ने कहा कि वह पूर्ण रुप से सपा रालोद प्रत्याशी को मुरादनगर विधानसभा से जीता कर भेजेंगे।

इस दौरान पंडित सुरेंद्र कुमार मुन्नी ने व्यापारियों का आश्वासन देते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी की सरकार आने के बाद जहां लोगों को 300 यूनिट बिजली फ्री मिलेगी वही व्यापारियों के लिए सुरक्षा का माहौल उत्पन्न कराया जाएगा और प्रदेश में व्यापारियों की सुरक्षा सबसे पहले सुनिश्चित की जाएगी उन्होंने कहा कि यदि व्यापार मजबूत होगा तो प्रदेश मजबूत होगा इसी नीति के साथ समाजवादी पार्टी व्यापारियों के हित के कार्यों को करते हुए सभी वर्ग को साथ लेकर आगे चलेगी इस दौरान बड़ी संख्या में लोहा व्यापारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *