सीबीएसई की 10वीं की परीक्षा में हासिल किये है 92.2 फीसद अंक
– मां को देते हैं सफलता का श्रेय, मां हैं पेशे से शिक्षक
गाजियाबाद। सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में इंदिरापुरम में रहने वाले बाल भारती पब्लिक स्कूल बृज विहार के छात्र रोनित ने 92.2 फीसद अंक लाकर परिजनों का मान बढ़ाया है। साथ ही उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय मां भावना गाबा द्वारा बनाए गए टाइम टेबल में समय-समय पर मार्गदर्शन को दिया है।
रोनित बड़े होकर सिविल सर्विसेज से जुड़ कर भारत की शान बढ़ाना चाहते हैं। रोनित ने बताया है कि उन्होंने ठीक प्रकार से रिवीजन कर प्रत्येक सब्जेक्ट को समय दिया और परीक्षा के दौरान सोशल मीडिया से दूर रहें। साथ ही उन्होंने अपने दोस्तों और सब्जेक्ट टीचरों से समय-समय पर सलेब्स को लेकर भी चर्चा की। रोनित ने इंग्लिश भाषा में 96 हिंदी में 88 गणित में 93 विज्ञान में 91 और सामाजिक विज्ञान में 93 अंक हासिल कर यह सफलता हासिल की है। रोनित की सफलता के बाद उनकी मां ने कहा है कि प्रत्येक छात्र को एक समय सारणी बनाकर पढ़ाई करनी चाहिए जिससे बोर्ड परीक्षाओं में बेहतर अंक हासिल हो सकें। उन्होंने अपने बेटे को बेहतर भविष्य की शुभकामना के साथ ही स्कूल के शिक्षकों से आगे भी सही मार्गदर्शन करने आग्रह किया है। भावना पेशे से शिक्षक हैं।