मीटिंग नहीं हुई तो 18 तारीख को हाईवे पर किसान बांध देंगे पशु
मोदीनगर। मेरठ-दिल्ली एक्सप्रेसवे पर धरने पर बैठे किसानों को सूचना मिली कि किसानों को सूचना मिली भोजपुर में हाईवे पर काम चल रहा है सभी किसान इकट्ठा होकर भोजपुर पहुंचे वहां पाया कि हाईवे के ऊपर काम चल रहा था जिसको किसानों ने रुकवा दिया। बता दें कि इसकी सूचना किसानों को मंगलवार को भी मिली थी कि भोजपुर हाईवे पर काम चल रहा है किसानों का एक प्रतिनिधि मंडल एसडीएम महोदय से मिलकर इस बात से अवगत करा कर आया था के 2 तारीख में किसानों और उच्च अधिकारियों के बीच जो वार्ता हुई थी उसमें तय हुआ था कि जब तक किसानों की मीटिंग मंत्री जी से नहीं कराई जाएगी जब तक किसान हाईवे पर काम नहीं होने देंगे। लेकिन उसके बावजूद भी बुधवार को फिर हाईवे पर काम शुरू हुआ किसान इकट्ठा होकर भोजपुर पहुंचे और उन्होंने हाईवे पर चल रहे काम को रुकवा दिया। आंदोलन की अगुवाई कर रहे किसान नेता पूर्व जिला पंचायत सदस्य डॉक्टर बबली गुर्जर एवं सतीश राठी ने बताया कि कल से धरने की जगह बदल कर मुरादाबाद के बजाय भोजपुर में कर दी गई है। अब धरना भोजपुर हाईवे के पुल के नीचे चलेगा एवं प्रशासन ने जो 17 तारीख का किसानों को मीटिंग का आश्वासन दिया है। अगर 17 तारीख में किसानों की मीटिंग नहीं होती है तो 18 तारीख से सभी किसान अपने अपने गांव के सामने अपने पशुओं को हाईवे पर बांधने का काम करेंगे। इस पूरे कार्यक्रम में मुख्य रूप से राष्ट्रीय लोक दल के नेता रणबीर दहिया, महेश प्रधान, अनिल चौधरी, दलवीर नेताजी, बसपा नेता अनिल गौतम, दुष्यंत राणा, विवेक आर्य, ब्रजवीर पट्टी, हरी राज, चरण सिंह शर्मा, हाजी अल्ताफ, धीरज मुरादाबाद, सुभाष चुड़ियाला मुख्य रूप से उपस्थित रहे।