निष्पक्ष चुनाव के लिए गाजियाबाद प्रशासन का कदम
चुनाव नामांकन के लिए कमरों का निर्धारण
अथाह संवाददाता
गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर प्रशासनिक स्तर पर तैयारियां पूर्ण कर ली गई है इसी क्रम में गाजियाबाद प्रशासन ने भी चुनाव के लिए पूरी तरह कमर कस ली है इसी कड़ी में विधानसभा वार नामांकन दाखिल किए जाने को लेकर अधिकारियों की नियुक्ति के साथ-साथ कक्ष संख्या भी तय कर दी गई है। शहर गाजियाबाद विधानसभा 56 का नामांकन कक्ष संख्या 130 में सिटी मजिस्ट्रेट गाजियाबाद की अदालत में होगा।
जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि नामांकन प्रक्रिया व्यवस्थित रूप से चले इसके लिए विधानसभा के हिसाब से कक्ष संख्या तय कर दिए गए। नामांकन प्रक्रिया 14 जनवरी से शुरू होगी और 27 जनवरी को प्रतीक चिन्हों का आवंटन हुआ। इसके तहत लोनी विधानसभा कालेपन का नामांकन कक्ष संख्या 127 में एडीएम सिटी गाजियाबाद के न्यायालय में होगा इसी तरह मुरादनगर विधानसभा 54 का नामांकन अपर उपजिलाधिकारी न्यायालय कक्ष संख्या 129 में होगा साहिबाबाद विधानसभा 55 का नामांकन कार्य उप जिलाधिकारी गाजियाबाद के न्यायालय कक्ष संख्या 128 में संपन्न होगा इसी तरह मोदीनगर विधानसभा 57 का नामांकन जिलाधिकारी कार्यालय न्यायालय कक्ष संख्या 102 में संपन्न होगा।