Dainik Athah

यूपी में कोविड टीकाकरण 21 करोड़ पार,53 फीसदी से ज्यादा लोगों को लग चुकी है टीके की दोनों डोज

09.42 करोड़ से ज्यादा कोविड टेस्ट, 13.25 करोड़ लोगों ने लगवा ली पहली डोज

12 लाख किशोरों को मिला वैक्सीन कवर, तेजी से हो रहा टीकाकरण

टेस्ट और टीकाकरण में देश में पहले पायदान पर है यूपी

अथाह ब्यूरो
लखनऊ।
कोविड से बचाव की ट्रेसिंग, टेस्टिंग, ट्रीटमेंट की शानदार रणनीति के लिए सराहे जा रहे उत्तर प्रदेश ने टीकाकरण और टेस्टिंग में एक और कीर्तिमान बनाया है। यूपी देश का एकमात्र राज्य है, जहां अब तक 21 करोड़ कोविड टीके लगाए जा चुके हैं तो यहां सैम्पल की जांच भी 09 करोड़ 42 लाख के पार हो गई है। आंकड़ों के लिहाज से देखें तो बीते 30 दिसंबर को यूपी में 20 करोड़ डोज पूरे होने का कीर्तिमान बना था। इसके महज एक सप्ताह के भीतर 01 करोड़ डोज और लगाए गए हैं।

टीकाकरण की देशव्यापी स्थिति को देखें तो यूपी 22 करोड़ डोज लगाकर पहले पायदान पर बना हुआ है। दूसरे स्थान पर 13.81 करोड़ डोज लगाकर महाराष्ट्र है, जबकि पश्चिम बंगाल, मध्य प्रदेश, बिहार क्रमश: तीसरे, चौथे और पांचवें स्थान पर हैं। उत्तर प्रदेश में वैक्सीनेशन की ताजा स्थिति के अनुसार 18 वर्ष से अधिक उम्र के 14 करोड़ 74 लाख लोगों को टीका लगाया जाना है। खबर लिखे जाने तक इसमें से 13.25 करोड़ से अधिक (89 फीसदी) लोगों ने टीके की पहली डोज ले ली है, जबकि 07 करोड़ 74 लाख से अधिक लोगों को दोनों डोज लग चुकी है। वहीं 15-18 आयु वर्ग के 1.40 करोड़ में से 12.16 लाख ने बुधवार तक टीका-कवर प्राप्त कर लिया था। किशोरों के टीकाकरण के लिए स्कूल-कॉलेजों में विशेष शिविर लगाए जा रहे हैं।

यूपी में 4,228 कोविड मरीज, 98% है रिकवरी दर
प्रदेश में नए कोरोना मरीजों की संख्या में पिछले कुछ दिनों से बढ़ोतरी देखी जा रही है। हालांकि अन्य राज्यों की अपेक्षा यहां न केवल बेहद कम केस कम मिल रहे हैं, बल्कि रिकवरी दर भी बेहतर है। विगत 24 घंटे में हुई 02 लाख 19 हजार 256 सैम्पल की टेस्टिंग में गौतमबुद्ध नगर में 721, लखनऊ में 577, मेरठ में 411, गाजियाबाद में 607 केस, वाराणसी में 224, आगरा में 169 मुरादाबाद में 157 और प्रयागराज में 104 सहित कुल 4228 नए केस भी मिले। इसी अवधि में 21 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए। वर्तमान में प्रदेश में एक्टिव कोविड केस की संख्या 12,327 है। अब तक 16 लाख 88 हजार 224 प्रदेशवासी कोरोना संक्रमण से मुक्त होकर स्वस्थ हो चुके हैं। वर्तमान में यूपी की रिकवरी दर 98 फीसदी है।

सर्वाधिक टीकाकरण वाले शीर्ष 05 राज्य

  • राज्य—————टीकाकरण
  • 1- उत्तर प्रदेश – 20.00 करोड़
  • 2- महाराष्ट्र – 13.81 करोड़
  • 3- पश्चिम बंगाल- 10.88 करोड़
  • 4- मध्य प्रदेश- 10.51 करोड़
  • 5- बिहार – 10.30 करोड़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *