महिलाओं के कल्याण के लिए मोदी सरकार ने हर कदम पर किया काम :दीप्ति रावत
भाजपा महिला मोर्चा जिला एवं महानगर द्वारा आयोजित किए गए सम्मेलन में हजारों महिलाओं ने लिया भाग
अथाह संवाददाता,
गाजियाबाद । भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा की महानगर इकाई ने महानगर अध्यक्ष पूनम कौशिक और जिला अध्यक्ष अनिता मिश्रा के नेतृत्व में महासम्मेलन का आयोजन किया ।सम्मेलन में पधारे मुख्य अतिथि राष्ट्रीय महामंत्री महिला मोर्चा दीप्ति रावत ने भाग लिया।
संजय नगर रामलीला मैदान में आयोजित सम्मेलन को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय महामंत्री महिला मोर्चा दीप्ति रावत ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की नीतियों व योजनाओं को जनता ने ना केवल सराहा है बल्कि पिछली सरकारों में हुए उनकी उपेक्षा को भी भलीभांति जाना है। भाजपा की नीतियों से महिला शक्ति को अवगत करवाते हुए कहा कि नारी शक्ति किसी क्षेत्र में पुरुषों से पीछे नहीं है। प्रदेश में भाजपा राज में महिला सुरक्षित है। भाजपा सरकार में महिलाओं को आगे बढने के अवसर प्रदान किये गये है। हम ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ अभियान को कभी नहीं भूल सकते हैं. इस एक अभियान ने न केवल लोगों में बेटियों की सुरक्षा और बेटियों को पढ़ाने की भावना जागृत की बल्कि इससे भ्रूण हत्या में भारी कमी आई है ।मोदी सरकार ने हर कदम पर महिलाओं के कल्याण के लिए कार्य किया है ।
उन्होंने कहा कि जिस प्रकार जनता ने देश में भाजपा पार्टी को देश की कमान सौंपी उसी की तर्ज पर प्रदेश में भी जनता फिर एक बार भाजपा की सरकार बनाएगी। भाजपा सरकार ने गरीबों के ईलाज के लिये आयुष्मान कार्ड बनवाकर गरीबों को ईलाज कराने की सुविधा प्रदान की है।सम्मेलन को क्षेत्रीय अध्यक्ष वर्षा कौशिक क्षेत्रीय महामंत्री रमा गुप्ता महापौर आशा शर्मा राज्य मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार अतुल गर्ग लज्जा रानी गर्ग ने भी संबोधित किया ।कार्यक्रम का संचालन महानगर महामंत्री रेनू चंदेला एवं शक्ति सिंह ने संयुक्त रूप से किया ।
इस अवसर पर महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा, जिला अध्यक्ष दिनेश सिंघल, महामंत्री पप्पू पहलवान, गोपाल अग्रवाल, मोदीनगर विधायक मंजू शिवाच , खोड़ा चेयरमैन रीना भाटी, पार्षद साक्षी नारंग, पार्षद अर्चना सिंह, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष मोनिका पंडिता, अनीता शर्मा, कार्यकारिणी सदस्य प्रदेश सोनिया स्वरूप, रुचि गर्ग, महानगर उपाध्यक्ष बीना गौतम, अनुपमा श्रीवास्तव, राज जैन, पूनम सिंह, महानगर मंत्री पूनम चौधरी, सुमन सती, ममता गुप्ता, प्रमिला चौधरी, प्रतिमा जयसवाल, नेहा जैन, मीडिया प्रभारी शीतल चौधरी, राखी नंदिनी, शर्मा गीतिका, नारंग मंडल अध्यक्ष गुंजन त्यागी, कविता चौहान, सविता त्यागी, बॉबी हजेला, कल्पना पांडे, रजनी कश्यप, पूनम गुप्ता, ममता गर्ग, राधा त्यागी, बबीता कसाना, नीतू प्रकाश, कृष्णा मजूमदार, प्रज्ञा अग्रवाल, पूनम शर्मा, सुषमा गंगवार, सुनीता सागर, उषा भाटी समेत हजारों महिलाएं उपस्थित रहीं l