Dainik Athah

राग दरबारी

टिकट के समय पर पता चलेगी हाथी की कीमत

उत्तर प्रदेश में 2022 के विधानसभा चुनाव नजदीक हैं। ऐसे में सभी राजनीतिक दल जनता के बीच जाकर अनेकों कार्यक्रम कर रहे हैं। कोई यात्रा निकाल रहा है तो कोई जनसभा कर रहा है किंतु एक पार्टी ऐसी भी है, जिसमें गतिविधि के नाम पर कुछ नहीं हो रहा है। जब दरबारी लाल ने इस संबंध में पार्टी के एक वरिष्ठ पदाधिकारी से बात की तो अनौपचारिक तौर पर चर्चा करते हुए उन्होंने कह दिया कि भले ही जनपद में कोई गतिविधि दिखाई ना हो रही हो फिर भी पार्टी का वोट बैंक मजबूत है और चुनाव की आहट होते ही पार्टियों में जब भगदड़ मचेगी, तब देखना सबसे ज्यादा कदर हमारी पार्टी की होगी। क्योंकि अन्य दलों में एक सीट पर 5 से 6 दावेदार हैं ऐसे में जब अन्य पार्टियों में टिकट नहीं मिलेगा तो चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशी तत्काल इधर उधर अपनी किस्मत आजमाने की सोचेंगे और हमारे मजबूत वोट बैंक के कारण सब की प्राथमिकता हाथी वाली पार्टी की होगी।

… तो यह है योगी जी का क्रेज

चुनावी समर चल रहा है, इसलिए राजनीतिक दलों के नेताओं के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर चलना भी लाजमी है। लेकिन इस गहमागहमी और राजनीति से दूर कुछ इंसान ऐसे भी हैं जिन्हें कोरा कागज भी कहा जाता है। जी हां हम बात कर रहे हैं छोटे-छोटे बच्चों की। जिन्हें राजनीति का ए, बी, सी, डी भी नहीं पता। लेकिन उत्सुकता जरूर है। दरबारी लाल को ऐसी ही उत्सुकता गाजियाबाद में फूल वाली पार्टी के मेगा शो में देखने को मिली। जहां एक बच्चा अपनी मां और दो बड़ी बहनों के साथ योगी जी की झलक पाने के लिए 4 घंटे तक भीड़ के बीच जमा रहा। रात होने की वजह से जब उसकी मां ने घर चलने के लिए कहा तो उसने बड़ी मासूमियत से कहा कि बाबा को देखकर जरूर जाऊंगा। हालांकि वह क्रिसमस डे पर शहर घूमने आया था, लेकिन फूल वाली पार्टी के मेगा शो में योगी के क्रेज को देखकर वह भी वह सब कुछ भूल गया।

दरबारी लाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *