Dainik Athah

विराट वैश्य महाकुम्भ में वैश्य समाज ने दिखाई ताकत

विराट वैश्य महाकुंभ में केंद्रीय मंत्री ने किया आहवान

मोदी योगी के मार्ग दर्शन से देश बढ़ रहा है तरक्की की राहः गोयल

यूपी में फिर बीजेपी समय की सबसे बडी आवश्यकताः पीयूष गोयल

व्यापारी एवं उद्यमियों के सहयोग से ही प्रदेश विकास के मार्ग पर: अनिल अग्रवाल

अथाह संवाददाता,
गजियाबाद।
केंद्र सरकार में वाणिज्य, उद्योग रसद मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि केंद्र एवं प्रदेश में बीजेपी की सरकार समय की सबसे बडी आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि 2017 के यूपी चुनाव से पहले कानून व्यवस्था क्या थीं, वह किसी से भी छिपा नहीं है। व्यापारी, उद्यमी पलायन करने के लिए विवश था। 2017 के चुनाव के दौरान प्रदेश को ईमानदार सरकार दिए जाने का नतीजा ये है कि प्रदेश विकास की राह में बढ रहा है। काशी विश्वनाथ मंदिर का सपना सदियों पुराना था। इसी तरह से अयोध्या में भगवान राम का भव्य मंदिर बने ये भी पुराना सपना था जो कि साकार होने की दिशा में है।

प्रदेश में जो विकास हो रहा है वह प्रदेश के कारोबारी, उद्यमियों के सहयोग की देन है। यदि समाज का योगदान न होता तो कदापि प्रदेश विकास की राह में बढने वाला नहीं था। यूपी को पर्यटन की दिशा में आगे ले जाने की दिशा में भी काम किया जा रहा है। ये पहला मौका है जब यूपी में दो करोड 60 लाख आवास की सुविधा उपलब्ध करायी गई ताकि बहन बेटियों की इज्जत सुरक्षित रह सकें। एक करोड से ज्यादा घरेलू गैस एवं एक करोड से ज्यादा बिजली के कनेक्शन यूपी में दिए जा चुके है। इसके साथ साथ प्रदेश में 30 नए मेडिकल कालेज का निर्माण किया जा रहा है। वैसे भी व्यापारी एवं उद्यमियों का कारोबार तभी आगे बढता है जब कानून व्यवस्था बेहतर हो।  आज इसी का नतीजा ये है कि यूपी कारोबार सरल करने के मामले में देश में दूसरे नंबर पर है।

रविवार को गाजियाबाद के कमला नेहरूनगर मैदान में आयोजित विराट वैश्य महाकुंभ में व्यापारियों को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने विपक्ष पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि मौजूदा में देश की नदियों को साफ करने के साथ शहर गांव-हर घर में नल से साफ पानी पहुंचाने की दिशा में काम किया जा रहा है।  उन्होंने कहा कि विरोट वैश्य महाकुंभ के लिए जो स्थल एवं शहर चुना गया, वह अधिक बेहतर है, चूंकि यूपी की शुरूआत गाजियाबाद से होती है। गाजियाबाद की पहचान औद्योगिक नगरी के तौर पर रही है। लोनी का भी ऐतिहासिक इतिहास रहा है। उन्होंने कहा कि बीजेपी का यदि इतिहास देखे तो उसके द्वारा समाज के हर वर्ग को साथ लेकर चलने का प्रयास किया है। बीजेपी ही एक मात्र ऐसा राजनैतिक इतिहास है कि उसमें राष्ट्रवाद की भावना रही है।

इस दौरान जी न्यूज के संस्थापक सुभाष चंद्रा ने कहा कि वैश्य समाज का गौरवमयी इतिहास रहा है। वैश्य समाज के इतिहास को जानने का काम अटल विहारी बाजपेयी सरकार के कार्यकाल से हुआ था। जो अगरोहा क्षेत्र में खुदाई के दौरान तथ्य सामने आए थे,यूपीए सरकार के कार्यकाल के दौरान छिपाकर रखे गए। जो केंद्र में मोदी सरकार के सत्ता में आने के बाद सामने आ सकें है। इस इतिहास को उठाकर देखे तो वैश्यवर्ग केवल 23 फीसदी तक ही सीमित नहीं है,बल्कि संपूर्ण भारत में 80 पफीसदी से ज्यादा है। तेली तथा पिछडी जाति के लोग भी वैश्य जाति में आते है।  हमें अपने इतिहास को जानना होगा। आने वाले वक्त में अपनी उपस्थिति मंच पर कम बल्कि मंच के आगे अधिक उपस्थिति दर्ज करानी होगी।

कार्यक्रम के आयोजक एवं राज्यसभा सांसद डा. अनिल अग्रवाल ने कहा कि आयोजन का उददेश्य मोदी एवं योगी सरकार के हाथों को पार्टी में रहते हुए मजबूत करना है। वैसे भी वैश्य वर्ग भगवान राम के वंशज है। 1992 में अयोध्या ढांचा गिराने की घटना के दौरान वैश्य समाज के लोगों के द्वारा प्राण न्यौछाबर करने का काम किया गया। कोरोना काल के दौरान भी वैश्य समाज के द्वारा आगे आने का काम किया गया,जिस वक्त सगे संबंधी भी दूर भाग रहे थे। वैश्य समाज के लिए काफी कुछ किया जाना है।

कार्यक्रम के आयोजक एवं राज्यसभा सांसद डा. अनिल अग्रवाल ने कहा कि आयोजन का उददेश्य मोदी एवं योगी सरकार के हाथों को पार्टी में रहते हुए मजबूत करना है। वैसे भी वैश्य वर्ग भगवान राम के वंशज है। 1992 में अयोध्या ढांचा गिराने की घटना के दौरान वैश्य समाज के लोगों के द्वारा प्राण न्यौछाबर करने का काम किया गया। कोरोना काल के दौरान भी वैश्य समाज के द्वारा आगे आने का काम किया गया,जिस वक्त सगे संबंधी भी दूर भाग रहे थे। वैश्य समाज के लिए काफी कुछ किया जाना है।

इस बीच योगी सरकार के स्वास्थ्य राज्यमंत्री अतुल गर्ग ने कहा कि वैश्य समाज को इस बात के लिए गर्व है कि वह महाराजा अग्रसेन के वंशज है।  जो संस्कार इस वर्ग में है वह किसी दूसरे वर्ग में देखने में सामने नहीं आएंगे। यदि देश की बात आती है तो यही वर्ग सबसे आगे खडा होता है। उन्होंने माना कि वैश्य वर्ग के एमपी एमएल की संख्या बढनी चाहिए।

इस दौरान झारखंड के बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष महेश पौददार ने कहा वैश्य वर्ग की एक ही भावना रहीहै कि प्रेम करों और आगे बढों। जूना अखाडा के अध्यक्ष महंत नारायण गिरी ने कहा कि गीता के सार को यदि उठाकर देखा क्षत्रिय एवं वैश्य सभी एक है। विधान परिषद सदस्य दिनेश गोयल ने कहा कि वैश्य वर्ग का सदैव से एक ही प्रयास रहा है कि समाज के साथ साथ दूसरे वर्ग के लिए कुछ किया जाए।

आयोजन के दौरान राज्य सभा सदस्य डा अनिल अग्रवाल ने अतिथियों का भव्य स्वागत किया। इस दौरान केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल को चांदी की गदा भेंट की गई। मंच का सफल संचालन सांसद अनिल अग्रवाल के प्रतिनिधि एवं समाजसेवी देवेंद्र हितकारी ने किया।

मंचासीन अतिथियों में राज्यसभा सांसद  अनिल अग्रवाल,  राज्यसभा सांसद सुभाष चंद्र, राज्यसभा सांसद  महेश पोद्दार,  अशोक गोयल उपाध्यक्ष व्यापारी कल्याण बोर्ड, भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष सुनीता दयाल,  संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रदीप मित्तल, कार्यक्रम में संयोजन मंडल में देवेंद्र हितकारी, अनिल सांवरिया, गौरव गर्ग, अनिल गर्ग, सौरभ जायसवाल, अजय गुप्ता, राज किशोर गुप्ता, ललित जायसवाल, संजीव गुप्ता, प्रदीप गुप्ता, संदीप बंसल, उदित मोहन गर्ग, विकास बंसल, मनमोहन मित्तल, वीके अग्रवाल, रश्मि गुप्ता, सपना बंसल, रूबी अग्रवाल, सीमा गोयल, सिद्धि प्रदान अग्रवाल एवं बड़ी संख्या में अनेकों जिलों से आए प्रतिनिधि एवं व्यापारी मौजूद रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *