… और विज्ञापन कंपनी ने वर्तमान विधायक जी को बना दिया पूर्व विधायक
इन दिनों प्रचार- प्रसार भी ठेके पर कराये जाने की परंपरा है। फूल वाली पार्टी के एक कद्दावर विधायक जी भी इन दिनों होर्डिंग आदि से अपना प्रचार- प्रसार खूब करवा रहे हैं। इसका ठेका भी एक कंपनी को दिया हुआ है। अब स्थिति यह है कि विधायक जी के क्षेत्र से ही उनके होर्डिंग आदि लगातार चोरी हो रहे हैं। होर्डिंग चोरी से होने से परेशान विज्ञापन कंपनी ने अब तीन थानों में शिकायत दर्ज करवाई है कि उनके होर्डिंग चोरी किये जा रहे हैं। मजेदार तथ्य यह है कि तीन थानों में शिकायत दी गई एवं तीनों शिकायत में ही कंपनी ने वर्तमान विधायक को पूर्व विधायक बना दिया। इसको लेकर खूब चटकारे लिये जा रहे हैं कि जो कंपनी शिकायत में इतनी बड़ी गलती कर सकती है उससे आगे क्या उम्मीद होगी। लगता है कि यह मामला अभी तक विधायक जी के संज्ञान में नहीं आया है। लेकिन थोड़ा बता दें कि मामला नदिया के उस पार का है।
…कहीं चुनाव भारी ना पड़ जाए
जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव नजदीक आते जा रहे हैं राजनीतिक गलियारों में सरगर्मियां बढ़ती जा रही है। ऐसे में सामाजिक सम्मेलनों के माध्यम से अलग-अलग समाज अपनी ताकत दिखाने में भी लगे हैं। ऐसे ही वैश्य समाज द्वारा एक विशाल सम्मेलन की तैयारी चल रही है, जिसमें अलग-अलग स्थानों पर बैठकों का दौर चल रहा है। पिछले दिनों इस संदर्भ में एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें अनेक व्यापारी नेताओं के साथ सामाजिक कार्यकर्ता भी मौजूद रहे तथा विभिन्न क्षेत्रों से आए हुए प्रतिनिधि भी थे। इस कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद तो मौजूद थे, लेकिन शहर के विधायक के न आने पर समाज के लोगों में चर्चा का विषय रहा। समाज से जुड़े लोगों को आश्चर्य भी हुआ। विधायक जी चुनाव की तैयारी में है, वहीं समाज की बैठक में उपस्थित ना होगा क्या संदेश देना चाहते हैं, ऐसे में आयोजक उनकी अनुपस्थिति से नाराज हुए वहीं। कहीं समाज के लोग चुनाव में उनके कार्यक्रमों से अनुपस्थित रहे तो विधायक जी को चुनाव भारी ना पड़ जाए!