Dainik Athah

मैं, मेरी पत्नी और परिवार का विकास ही कुछ लोगों के लिए सर्वोपरि: स्वतंत्र देव

पूर्व आईएएस समेत सपा- बसपा के अनेक नेता भाजपा में शामिल

अथाह ब्यूरो
लखनऊ।
समाजवादी पार्टी की सरकार में तीन बार मंत्री रहे सुल्तानपुर के जयनारायण तिवारी, सपा के पूर्व मंत्री विजय मिश्रा, बसपा एवं सपा से तीन बार के पूर्व विधायक मदन गौतम, बीकापुर के पूर्व विधायक कुंवर अभिमन्यु प्रताप सिंह, बहुजन समाज पार्टी के मनोज दिवाकर, उत्तर प्रदेश धोबी महासभा के अध्यक्ष जगदेव कुरील, पूर्व आईएएस अशोक कुमार सिंह, प्रतापगढ़ हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के पूर्व महासचिव राम शिरोमणि शुक्ला, उन्नाव से बसपा के प्रत्याशी रहे धर्मेंद्र पांडेय और लखीमपुर के समाजसेवी अखिलेश वर्मा ने रविवार को बड़ी संख्या में अपने समर्थकों के साथ भारतीय जनता पार्टी की नीतियों से प्रभावित होकर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह के समक्ष पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा और ज्वाईनिंग कमेटी के अध्यक्ष डा. लक्ष्मीकांत बाजपेयी भी उपस्थित थे। सदस्यता ग्रहण समारोह का संचालन प्रदेश उपाध्यक्ष दया शंकर सिंह ने किया

इस अवसर पर भाजपा परिवार से जुड़ने वाले सभी नेताओं का स्वागत करते हुए प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की राष्ट्रवादी नीतियां और विकास से प्रभावित होकर विभिन्न दलो और समाज के सभी वर्गों के लोग, जो समाज में नेतृत्व करते रहे है वे भारतीय जनता पार्टी में सम्मिलित हो रहे हैं। आज अपने समर्थकों के साथ भाजपा की सदस्यता लेने वाले लोगों पार्टी में शामिल होने से भाजपा को मजबूती मिलेगी। मैं प्रदेश अध्यक्ष के नाते सभी महानुभावों का अभिनंदन और स्वागत करता हूं। उन्होंने कहा कि हर राजनीतिक दल का एक उद्देश्य होता है, सभी दलों की सोच होती है। भाजपा का उद्देश्य गरीबों की सेवा करना, उनका कल्याण करना, राज्य का विकास और गुंडागर्दी समाप्त करना है। देश और राज्य का दुर्भाग्य है कि राजनीति करते-करते विपक्षी दलों के लोग वंशवाद और परिवारवाद की राजनीति करने लगे। जिस रास्ते पर देश और समाज को ले जाना था, राज्य को लेकर चलना चाहिए था उस तरफ न ले जाकर एक संकुचित विचारधारा में आ गए। मैं और मेरी पत्नी, मैं और मेरा परिवार का विकास ही इनका लक्ष्य बन गया प्रदेश के विकास से इनका कोई लेनादेना नहीं रहा।

प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि देश में बहुत से राजनीतिक दल है, परन्तु भारतीय जनता पार्टी एक मात्र ऐसा दल है जिसका उद्देश्य गरीब के विकास और भारत मां को सम्मान दिलाने के लिए है। एक गरीब परिवार का बेटा देश का प्रधानमंत्री बनता है लेकिन इतना होने के बाद भी उसके परिवार का एक भी सदस्य सरकारी गाड़ी में नहीं बैठा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अनुसूचित वर्ग, शोषित, वंचित, आदिवासी, बनवासी सभी के विकास के लिए काम करते हैं। बाकी दलों की स्थिति आप देखते हैं मैं और मेरा परिवार से ऊपर नहीं उठ पा रहे हैं। उन्होंने कहा जो लोग आज भाजपा परिवार से जुड़ रहे हैं हमें विश्वास है कि आप सभी पार्टी को मजबूत करेंगे।

एक सवाल के जवाब में सिंह ने कहा कि भाजपा जाति के नाम पर, धर्म के नाम पर टिकट नहीं देती है। भाजपा का संसदीय बोर्ड व्यक्ति की समाज में प्रतिष्ठा, कार्यकतार्ओं और समाज में उसकी लोकप्रियता के आधार पर टिकट का वितरण करता है। हमारा नेतृत्व समाज के सभी लोगों की चिंता करता है। भाजपा सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास को मानने वाली पार्टी है। एक अन्य सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि सपा के शासनकाल में राज्य में नियुक्तियां होटलो में बैठ कर दी गयी थी। भारतीय जनता पार्टी के शासन में पूरी पारदर्शिता के साथ भर्तियां की जा रही हैं और जो भी लोग इन भर्तियों में गड़बड़ी करने का प्रयास कर रहे हैं उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *