Dainik Athah

प्रधानमंत्री गरीबों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध: राजनाथ सिंह

उज्जवला योजना में सितंबर तक गरीब परिवारों को मिलेंगे तीन रसोई गैस सिलेंडर, राशन में अब चना भी किया जायेगा वितरित

नयी दिल्ली। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गरीबों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में गरीबों के हित में महत्वपूर्ण निर्णय लिए गये हैं। अब गरीबों को किराये के मकानों के लिए परेशानी नहीं उठानी पड़ेगी।

उन्होंने ट्विट कर कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में कैबिनेट ने गरीब कल्याण अन्न योजना के अंतर्गत खाद्यान्न वितरण की योजना को नवंबर के अंत तक बढ़ाने के प्रस्ताव को मंज़ूरी दे दी है । अब गेहूं, चावल और दाल के साथ चना भी वितरित किया जाएगा। इसके साथ ही एक अन्य ट्विट में उन्होंने कहा कि इसी तरह उज्ज्वला योजना के अंतर्गत गरीब परिवारों को तीन रसोई गैस सिलेंडर अब सितम्बर महीने तक मुफ़्त दिए जाएंगे । ग़रीबों के लिए आवास किराए पर सुलभ हों इसके लिए हाऊसिंग कॉम्प्लेक्स बनाने को मंज़ूरी दी गयी। ये सारे निर्णय प्रधानमंत्रीजी की गरीब कल्याण के प्रति प्रतिबद्धता के प्रमाण हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *