Dainik Athah

शहीद स्थल मेट्रो स्टेशन पर जल्द लगेगा भारतीय सेना का टैंक

नगर आयुक्त ने किया स्थलीय निरीक्षण- केंद्रीय मंत्री वीके सिंह के प्रयास से मिला टैंक

अथाह संवाददाता,
गाजियाबाद।
केंद्रीय सड़क परिवहन राजमार्ग एवं नगर विमानन राज्यमंत्री जनरल वीके सिंह के विशेष प्रयासों के क्रम में गाजियाबाद नगर निगम को भारतीय सेना टैंक टी-55 विजय स्मारक निशुल्क उपलब्ध कराया जा रहा है, जोकि गाजियाबाद नगर निगम तथा शहर के लिए बहुत  उत्साह का विषय है। नगर आयुक्त गाजियाबाद द्वारा टी-55 टैंक को शहर में स्थापित करने के लिए शहीद स्थल मेट्रो स्टेशन न्यू बस अड्डा का स्थलीय निरीक्षण तथा वहां पर टैंक को स्थापित करने के लिए आवश्यक कार्यवाही करने हेतु अधिकारियों को निर्देशित किया। इस मौके पर केंद्रीय राज्य मंत्री के कार्यालय से कुलदीप चौहान, देवेंद्र तथा अवर अभियंता निर्माण योगेश साथ में उपस्थित रहे।

नगर आयुक्त महेंद्र सिंह तंवर द्वारा बताया गया कि शहीद स्थल मेट्रो स्टेशन  न्यू बस अड्डा शहर का केंद्र स्थल है, जहां से लगभग शहर में आने वाले कई लाख लोग प्रतिदिन आवागमन करते हैं। शहीदों के सम्मान के साथ-साथ शहर की सुंदरता भी विजय स्मारक टी-55 टैंक यहां स्थापित करने पर बढ़ेगी। जिसको स्थापित करने के लिए निर्माण विभाग की टीम को निर्देशित किया जा चुका है। आगामी 10 से 15 दिन में टी-55 टैंक विजय स्मारक के रूप में गाजियाबाद में स्थापित किया जाएगा, जो कि शहर वासियों के लिए एक अमूल्य धरोहर के रूप में रहेगाl महापौर आशा शर्मा द्वारा टी-55 टैंक निशुल्क उपलब्ध कराने पर केंद्रीय राज्य मंत्री जनरल वीके सिंह का धन्यवाद किया है। शहर में देश पर शहीद होने वाले शहीदों के प्रति सम्मानित चिन्ह के स्थापित होने पर पार्षदों का भी विशेष धन्यवाद मंत्री को प्रेषित किया गया है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *