Dainik Athah

2022 जोड़ों का सामूहिक विवाह कार्यक्रम 15 को – मुख्यमंत्री योगी वर्चुअल करेंगे संबोधित

व्यस्तता के कारण नहीं आ पायेंगे गाजियाबाद

श्रम मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य के साथ ही सभी जन प्रतिनिधि रहेंगे उपस्थित

मुख्यमंत्री के आगमन के मद्देनजर श्रम विभाग एवं प्रशासन ने किये हैं प्रबंध

अथाह संवाददाता
गाजियाबाद।
गाजियाबाद में सोमवार को 2022 जोड़ों का सामूहिक संपन्न होगा। यह विवाह समारोह हिंदु, मुस्लिम एवं बौद्ध जोड़ों का होगा। विवाह समारोह को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ वर्चुअल संबोधित करेंगे। जबकि, श्रम मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य समेत सभी जन प्रतिनिधि उपस्थित रहेंगे।

कमला नेहरूनगर स्थित मैदान में आयोजित सामूहिक विवाह कार्यक्रम में गाजियाबाद, हापुड़ एवं बुलंदशहर जिलों के 2022 जोड़ों का सामूहिक विवाह होगा। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने पुष्टि करते हुए बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दोपहर डेढ़ बजे कार्यक्रम को वर्चुअल संबोधित करेंगे। वर्चुअल संबोधन मुख्यमंत्री की व्यस्तता के चलते होगा।

बता दें कि मुख्यमंत्री सोमवार को वाराणसी में प्राचीन अन्नपूर्णा मां की प्रतिमा स्थापना कार्यक्रम में उपस्थित रहेंंगे। इसके साथ ही वे सुल्तानपुर भी जायेंगे। वहां मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कार्यक्रम है। वहीं, सहायक श्रमायुक्त लालता प्रसाद ने बताया कि कार्यक्रम की तैयारियां पूरी कर ली गई है। इस कार्यक्रम में श्रम मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य एवं सभी जन प्रतिनिधि जोड़ों को आशीर्वाद प्रदान करेंगे। कमला नेहरूनगर में शनिवार से ही टैंट आदि लगाने का काम शुरू हो गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *