अथाह ब्यूरो,
नई दिल्ली। पेट्रोल डीजल की बढ़ती कीमतों पर केंद्र सरकार ने आज थोड़ी राहत दी। दीपावली की पूर्व संध्या पर केंद्र की मोदी सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर एक्साइज ड्यूटी घटाने का ऐलान किया है। केंद्र सरकार ने पेट्रोल पर 5 रुपए उत्पाद शुल्क और डीजल पर 10 रुपए उत्पाद शुल्क कम करने की घोषणा की है। केंद्र सरकार का यह फैसला 4 नवंबर यानी दीपावली के दिन से लागू होगा। केंद्र सरकार के इस फैसले से पेट्रोल और डीजल के बढ़ते दामों से उपभोक्ताओं को थोड़ी राहत मिलने के आसार हैं।