उद्घाटन मैच में मेरठ जिले की टीम ने मारा मोर्चा
अथाह संवाददाता,
गाजियाबाद। मेरठ जोन की 22वीं अन्तर जनपदीय पुलिस हॉकी प्रतियोगिता वर्ष 2021 का आयोजन पुलिस लाइन में किया गया। प्रतियोगिता 30 अक्टूबर तक आयोजित होगी। जिसका शुभारंभ एसएसपी पवन कुमार द्वारा किया गया।
प्रतियोगिता में मेरठ जोन के 7 जनपदों की टीमों द्वारा भाग लिया गया। किन्हीं कारणों से शामली एवं बागपत जनपदों की टीम द्वारा हिस्सा नहीं जा रहा। इस मौके पर प्रतियोगिता का उद्घाटन करते हुए एसएसपी पवन कुमार ने कहा कि पुलिस में चुस्त-दुरुस्त रहने के लिए खेल अहम भूमिका निभाते हैं ।
इस प्रतियोगिता के माध्यम से खिलाड़ी और पुलिस विभाग के कर्मचारी स्वस्थ रहेंगे। मैच हॉकी स्पर्धा में मेरठ एवं गौतमबुद्धनगर के मध्य खेला गया। जिसमें मेरठ ने गौतमबुद्धनगर को 5-3 के अन्तर से हराकर प्रतियोगिता के अगले चरण में पदार्पण किया।
प्रतियोगिता के शुभारम्भ के अवसर पर पुलिस अधीक्षक निपुण अग्रवाल, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ईरज राजा, सहायक पुलिस अधीक्षक आकाश पटेल, ऊदल सिंह प्रतिसार निरीक्षक, दरोगा अरुण, बालेश्वर सिंह, पीटीआई हैड कांस्टेबल प्रो. महाबीर सिंह एवं अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।