प्रशासन की चार टीमों ने विभिन्न खाद्य सामग्रियों के 13 नमूने लिए
अथाह संवाददाता, गाजियाबाद । त्योहारों के दृष्टिगत आम जनमानस को स्वस्थप्रद शुद्ध खाद्य एवं पेय पदार्थ उपलब्ध हो उसके लिए जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह के निर्देशानुसार खाद्य सुरक्षा एवं औषध प्रशासन विभाग ने जनपद के विभिन्न स्थानों पर छापे मारकर कुल 13 नमूने संग्रहित किए। इसी क्रम में शहर में चार टीमें गठित कर छापामार की कार्यवाही की गयी। पहली टीम द्वारा घकूना नन्दग्राम गाजियाबाद में पूजा डेरी एवं नन्द डेरी का निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान डेरी में रखे घी में मिलावट का सन्देह होने पर पूजा डेरी व नन्द डेरी से एक-एक नमूना संग्रहीत किया गया तथा प्रतिष्ठान में रखे 60 कि.ग्रा. घी को नकली होने के सन्देह पर सीज कर दिया, जिसकी बाजार में कीमत 30 हजार रुपए है।
दूसरी टीम द्वारा 25 फुटा रोड, गंगन विहार भोपुरा गाजियाबाद में राजा हलवाई एवं मॉ लक्ष्मी का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान राजा हलवाई एवं माँ लक्ष्मी प्रतिष्ठान में रखे बेसन लड्डू एवं बूँदी लड्डू में मिलावट का सन्देह होने पर एक-एक नमूना संग्रहीत किया गया एवं गली नं.- 01 हर्ष विहार- 2 गाजियाबाद से मिल्क केक, डोडा बर्फी, बर्फी, तेल के कुल चार नमूनें संग्रहीत किये गये तथा प्रतिष्ठान में रखी 75 कि.ग्रा. मिठाई को अपमिश्रक मिले होने के कारण नष्ट करा दिया गया, जिसकी बाजार में कीमत 18750 रुपए है।
तीसरी टीम द्वारा क्षेत्र लोनी तहसील में उपजिलाधिकारी व तहसीलदार लोनी के नेतृत्व में धन्नुराम स्वीट्स का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान प्रतिष्ठान में रखे खाद्य पदार्थ छेना स्वीट्स में मिलावट का सन्देह होने पर एक नमूना संग्रहित किया गया।
चौथी टीम द्वारा क्राउन इण्टर प्राइजेज मोदी इण्टर कालेज के सामने मोदीनगर गाजियाबाद का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान क्राउन इण्टर प्राइजेज प्रतिष्ठान में रखे घी व वनस्पति में मिलावट का सन्देह होने पर 2 घी एवं 2 वनस्पति के कुल चार नमूनें संग्रहीत किये गये तथा प्रतिष्ठान में रखे घी के 5 टीन को नकली होने के सन्देह पर सीज कर दिया गया, जिसकी बाजार में कीमत र 25000 रुपए है व उक्त प्रतिष्ठान पर वनस्पति के लगभग 1 कि.ग्रा. के 25 डिब्बे एक्सपायर्ड पाये गये जिन्हें मौके पर ही नष्ट करा दिया गया, जिसकी बाजार कीमत 6250 रुपए है।
अब तक कुल 13 नमूनें संग्रहित कर जाँच हेतु क्षेत्रीय जनविश्लेषक प्रयोगशाला, उप्र को प्रेषित किये गये है। जहाँ से जाँच रिर्पोट प्राप्त होने पर सम्बन्धित के विरूद्ध विधिक कार्यवाही की जायेगी। जिला अभिहित अधिकारी गाजियाबाद विनीत कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि यह अभियान आगामी त्यौहारों तक जारी रहेगा जिससे लोगों को साफ एवं शुद्ध खाद पदार्थ सुलभ हो सके तथा मिलावटखोरों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जा सके।