कुशीनगर एयरपोर्ट उद्घाटन पर सपा के मुख्य प्रवक्ता ने कसा तंज
अथाह ब्यूरो
लखनऊ। समाजवादी पार्टी के मुख्य प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने कहा समाजवादी सरकार में उत्तर प्रदेश के विकास और समृद्धि के लिये अनेक महत्वपूर्ण नीतिगत निर्णय लिये गये थे। जिनसे प्रदेश की तरक्की और खुशहाली की राह मजबूत हुई।
उन्होंने समाजवादी सरकार में कुशीनगर एयरपोर्ट के निर्माण हेतु तत्कालीन मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने 2016 में ही 207 करोड़ का बजट स्वीकृत कर दिया था जिसका भूमि पूजन 3 अप्रैल 2016 को हुआ था।
चौधरी ने कहा कुशीनगर एयरपोर्ट के प्रारंभ होने से पूर्वांचल में पर्यटन और आर्थिक गतिविधियों को बहुत बढ़ावा मिलेगा। भाजपा सरकार को सपा के जनहितकारी कार्यों से प्रेरणा लेनी चाहिए। सिर्फ समाजवादी सरकार के कार्यों का उद्घाटन करने का कीर्तिमान नहीं बनाना चाहिए।
उन्होंने कहा समाजवादी सरकार में उत्तर प्रदेश में नागरिक उड्ययन की दृष्टि से अनेक ऐतिहासिक कार्य हुए थे। जिससे न केवल प्रदेश में आवागमन बेहतर हो रहा है बल्कि पर्यटन उद्योग मजबूत हुआ है।
यह भी स्मरणीय है कि भाजपा सरकार ने अपने सम्पूर्ण कार्यकाल में एक भी जनहित का विकास कार्य यूपी में नहीं किया। विगत साढ़े चार वर्ष में भाजपा सरकार ने केवल और केवल समाजवादी सरकार के विकास कार्यों का ही शिलान्यास का शिलान्यास और उद्घाटन का उद्घाटन ही किया है।