अथाह संवाददाता
गाजियाबाद। गंगाजल पूर्व परियोजना की पाइपलाइन की मरम्मत की वजह से अगले 20 दिनों तक NH-9 से दिल्ली और नोएडा की ओर जाने वाले वाहन चालकों को थोड़ा घूम कर अपने गंतव्य तक जाना होगा।
इस संबंध में यातायात पुलिस की ओर से रूट डायवर्जन की एडवाइजरी जारी की गई है। रूट डायवर्जन 20 अक्टूबर से 10 नवंबर तक रहेगा और इन 20 दिनों में NH-9 से वाहन सीधे नोएडा और दिल्ली की ओर नहीं जा सकेंगे।
यातायात पुलिस अधीक्षक रामानंद कुशवाहा की ओर से जारी की गई एडवाइजरी में बताया गया है कि तिगरी अण्डरपास एवं राहुल विहार अण्डरपास दिल्ली व नोएडा की ओर जाने वाले मार्ग (सर्विस रोड) पर भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा गंगाजल परियोजना के पाईप लाईन की मरम्मत आदि का कार्य 20 अक्टूबर 2021 से दिनांक 10 नवंबर 2021 तक किया जाना प्रस्तावित है।
जिसको देखते हुए गाजियाबाद में राष्ट्रीय राजमार्ग-9 (NH-9) पर यातायात को डायवर्सन किया जा रहा है। वाहन चालकों की सुविधा के लिए यातायात पुलिस का हेल्पलाइन नंबर 9643322904 भी जारी किया गया है।
NH-9: 20 अक्टूबर से 10 नवंबर तक नोएडा में दिल्ली जाने के लिए यह रहेगा रूट :-
- नोएडा / ग्रेटर नोएडा की ओर से आने वाले सभी प्रकार के वाहन तिगरी गोलचक्कर से गाजियाबाद की ओर न आकर तिगरी गोलचक्कर से अन्य वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग कर अपने गंतव्य को जा सकेंगे।
- तिगरी गोलचक्कर गाजियाबाद सीमा से कोई भी बड़ा वाहन राहुल विहार / विजयनगर की तरफ नहीं जा सकेगा। सभी वाहन चार मूर्ति होकर अपने गंतव्य को जा सकते हैं।
- चार मूर्ति ग्रेटर नोएडा से आने वाले छोटे / हल्के वाहन जो नोएडा/गाजियाबाद / दिल्ली की ओर जाना चाहते हैं वो तिगरी अण्डरपास डायवर्जन प्वाईन्ट से वापस होकर विजयनगर बाईपास अण्डरपास से होकर दिल्ली / गाजियाबाद / नोएडा NH-9 होकर जा सकते हैं। सर्विस रोड से किसी भी प्रकार का वाहन नोएडा की ओर नहीं जा सकेगा।
सिद्धार्थ विहार, मोहननगर से आने वाला यातायात जिसे तिगरी अण्डरपास से नोएडा / दिल्ली जाना है वो विजयनगर बाईपास अण्डरपास का प्रयोग कर NH-9का प्रयोग कर जा सकते हैं। सर्विस रोड से किसी भी प्रकार का वाहन नोएडा की ओर नहीं जा सकेगा।
यह भी पढ़े : सपा की 72 सदस्यीय प्रदेश कमेटी घोषित