– प्रधानमंत्री ने स्वच्छ भारत मिशन 2.0 तथा अमृत 2.0 का किया लॉन्च
– कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों तथा अधिकारियों ने लिया हिस्सा
अथाह संवाददाता
गाजियाबाद। केंद्रीय आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय के सचिव दुर्गा शंकर मिश्र की उपस्थिति में गाजियाबाद नगर आयुक्त महेंद्र सिंह तवर द्वारा गाजियाबाद नगर निगम की योजनाओं का प्रेजेंटेशन दिया गया। जिसमें मुख्य रूप से जल संचय तथा गार्बेज फैक्ट्री की कार्य योजना का विस्तृत विवरण रखा गया।
नगर आयुक्त द्वारा गाजियाबाद की कार्य योजनाओं को प्रस्तुत करते हुए बताया गया कि महापौर आशा शर्मा के कुशल नेतृत्व में जल संचय की कार्यवाही तथा शहर को स्वच्छ वातावरण व कचरा मुक्त शहर बनाने की कार्यवाही लगातार वृहद स्तर पर चल रही है तथा सफलता प्राप्त हो रही है। साथ ही प्लास्टिक टूरिज्म के अंतर्गत शहर में गाजियाबाद नगर निगम बहुत बड़ी सफलता हासिल की है। स्वच्छ भारत मिशन 2.0, अमृत 2.0 लॉन्चिंग का कार्यक्रम शुक्रवार को डॉक्टर अंबेडकर इंटरनेशनल सेंटर न्यू दिल्ली मे आयोजित किया गया। कार्यक्रम में जनप्रतिनिधि मंत्री नगर विकास विभाग आशुतोष टंडन, महापौर गाजियाबाद आशा शर्मा, महापौर बरेली उमेश गौतम, अध्यक्ष नगर पालिका परिषद हापुड़ प्रफुल्ल सारस्वत, अध्यक्ष नगर पंचायत बदायूं सेनरा वैश्य तथा अधिकारी अपर मुख्य सचिव डॉ रजनीश दुबे, कार्यकारी निदेशक एसबीएम डॉ विपिन जैन, नगर आयुक्त महेंद्र सिंह तंवर गाजियाबाद, अपर निदेशक स्थानीय निकाय निदेशालय पीके श्रीवास्तव, मुख्य अभियंता नगर निगम अयोध्या मनीष अवस्थी, मुख्य अभियंता उत्तर प्रदेश जल निगम आगरा हरीश कुमार कंसल, मुख्य अभियंता नगर निगम गाजियाबाद नरेंद्र कुमार चौधरी, मुख्य अभियंता क्षेत्रीय नगर एवं पर्यावरण अध्ययन केंद्र लखनऊ एके गुप्ता, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद दादरी गौतम बुद्ध नगर समीर कुमार कश्यप, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद फर्रुखाबाद रविंद्र कुमार उपस्थित रहे। गाजियाबाद नगर निगम से अपर नगर आयुक्त प्रमोद कुमार, उद्यान प्रभारी डॉ अनुज कुमार सिंह भी उपस्थित रहे।